भारत, पाकिस्तान के शहरों में हो रही है धुंध के मौसम की शुरूआत: एनओएए

Indian, Pak cities just entering its smog season: NOAA

उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में लोगों को आगामी कई महीनों तक धुंध भरे खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र में धुंध के मौसम शुरूआत हो रही है।

वाशिंगटन। उत्तर भारत और पाकिस्तान के शहरों में लोगों को आगामी कई महीनों तक धुंध भरे खतरनाक प्रदूषण का सामना करना पड़ेगा और क्षेत्र में धुंध के मौसम शुरूआत हो रही है। यह दावा वायुमंडल संबंधी परिस्थितयों पर नजर रखने वाले अमेरिका के एक शीर्ष संगठन ने यह दावा किया है। ‘नेशनल ओशनिक एंड एटमोस्फेयरिक एडमिनिस्ट्रेशन’ (एनओएए) ने एक बयान में कहा, ‘‘ यह उत्तर भारत और पाकिस्तान में धुंध के मौसम की शुरूआत मात्र है।

ठंड और स्थिर हवाओं के कारण प्रदूषण बढ़ने की अधिक आशंका है, जिससे शहर खतरनाक तरीके से एक धुंध की चादर में लिपट जाएंगे।’’ एनओएए ने उपग्रह से लिए चित्र जारी किए और उत्तर भारत एवं पाकिस्तान के प्रमुख इलाकों में प्रदूषित वातावरण के कारण बताए। उसने कहा कि ईंधन जलाने, फसल जलाने और आग के कारण पैदा हुई धुंध के कारण उत्तर भारत और पाकिस्तान में लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़