Gaza पर इजरायल ने दाग दी ताबड़तोड़ मिसाइलें, 48 घंटों में 87 लोग मारे गए

Israel
Creative Common
अभिनय आकाश । Jul 6 2024 2:30PM

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में कम से कम 38,098 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 87,705 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मरने वालों में पिछले 48 घंटों में कम से कम 87 मौतें शामिल हैं।

गाजा में इजरायल के ताबड़तोड़ हमले देखने को मिल रहे हैं। पिछले 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 87 लोगों के मारे जाने की खबर है। वहीं गाजा में अलग-अलग इजरायली हवाई हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए, जिनमें एक घर में दो बच्चे और कम से कम एक संयुक्त राष्ट्र कार्यकर्ता शामिल थे, यहां तक ​​​​कि इजरायल और हमास के बीच रुकी हुई संघर्ष विराम वार्ता फिर से शुरू होने के संकेत दे रही है। 

इसे भी पढ़ें: गाजा में इजराइल के हमले में बच्चों एवं संरा कर्मी समेत छह लोगों की मौत

पिछले 48 घंटों में इजरायली हमलों में कम से कम 87 लोग मारे गए

गाजा में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर से गाजा पर इजरायल के सैन्य हमले में कम से कम 38,098 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 87,705 अन्य घायल हुए हैं। मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि मरने वालों में पिछले 48 घंटों में कम से कम 87 मौतें शामिल हैं।

इसे भी पढ़ें: दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी को मोदी की सीधी चेतावनी, इजरायल भी खुश तो बहुत होगा आज

नुसीरात में इज़रायली बमबारी में दो और पत्रकार मारे गए

अल जज़ीरा संवाददाता ने बताया है कि पत्रकार अमजद जहजौह, उनकी पत्नी पत्रकार वफ़ा अबू दबान और उनके बच्चे की नुसीरात शरणार्थी शिविर में इजरायली बमबारी में मौत हो गई है। पहले हमने बताया था कि इज़रायली हमले में दस फ़िलिस्तीनी मारे गए। जाहजौह और उसकी पत्नी की हत्या के साथ, 7 अक्टूबर को गाजा पर इजरायली युद्ध की शुरुआत के बाद से मारे गए फिलिस्तीनी पत्रकारों की संख्या 158 हो गई है। शुक्रवार को फिलिस्तीनी पत्रकार सादी मदौख और अहमद सुक्कर की मौत गाजा शहर के दाराज पड़ोस में मदौख परिवार के घर को निशाना बनाकर किए गए इजरायली हमले के बाद हुई थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़