Pakistan से जबरदस्त बदला लेने वाला है इजरायल, एक्शन मोड में मोसाद!

Pakistan
AI Image
अभिनय आकाश । Dec 16 2025 11:04AM

अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी बाप बेटे हैं। बोंडी बीच पर कथित शूटरों में से एक की पहचान सिडनी के बोंडरिंग के नवीद अकरम के तौर पर हुई है।

आतंकवादियों ने ऑस्ट्रेलिया में यहूदियों को जिस तरह से निशाना बनाया उसने पूरी दुनिया में हड़कंप मचा दिया है। सिडनी के बॉडी बीच पर हू का त्यौहार मना रहे यहूदियों की जिस तरह से हत्या कर दी गई उससे हर कोई हैरान है। इस हमले का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है जिसने इजराइल, भारत और कई देशों का खून खौला दिया है। यहूदियों पर हुए इस हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ था। यह खुलासा सामने आते ही पाकिस्तान की निंदा हर तरफ हो रही है। लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात जो सामने आई वो ये है कि सिडनी का हमलावर पाकिस्तान आर्मी जनरल का बेटा है। बता दें कि सिडनी के आतंकी हमले में पाकिस्तान कनेक्शन की बात एक सीनियर लॉ इनफोर्समेंट अधिकारी ने कबूल की है।

इसे भी पढ़ें: विजय दिवस पर पीएम मोदी ने जवानों के बलिदान-शौर्य का किया नमन, 1971 में आज के ही दिन सेना ने बदल दिया पाकिस्तान का भूगोल

अधिकारी के मुताबिक दोनों आतंकी बाप बेटे हैं। बोंडी बीच पर कथित शूटरों में से एक की पहचान सिडनी के बोंडरिंग के नवीद अकरम के तौर पर हुई है। वह पाकिस्तान के लाहौर का रहने वाला है। चल रही जांच के तहत पुलिस ने रविवार शाम को 24 साल के नवीद अकरम के घर पर छापा भी मारा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 24 साल का नवीद अकरम असल में लाहौर पाकिस्तान का रहने वाला है और सिडनी के अल मुराद इंस्टट्यूट में स्टूडेंट था। तो वहीं बता दें कि ऑनलाइन सर्कुलेट हो रही लाइसेंस फोटो में वो पाकिस्तान क्रिकेट की जर्सी पहने हुए दिख रहा है। अथॉरिटीज ने कहा है कि इसमें शामिल गन मैन में से एक की मौके पर मौत हो चुकी है। जबकि दूसरे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वो जांच कर रहे हैं कि क्या कोई तीसरा गन मैन या कोई तीसरा साथी भी शामिल था।

इसे भी पढ़ें: Pahalgam terror attack: पहलगाम आतंकी हमले में NIA ने दाखिल की चार्जशीट, ऑपरेशन महादेव मामले में 3 पाकिस्तानी आतंकवादियों के नाम

इजराइल के पीएम नेतनयाहू इस हमले के बाद काफी भड़कते हुए नजर आए। सीधा सवाल ऑस्ट्रेलिया की नीतियों पर उठाया। यहूदी विरोधी भावनाएं बढ़ाने का आरोप लगाया। बेंजमिन ने याहू ने बहुत तीखी प्रतिक्रिया दी है। नेतनयाहू ने ऑस्ट्रेलिया पर बड़ा आरोप लगाया। यहूदी विरोधी भावनाओं को बढ़ावा देने का यह आरोप लगाया गया है। पूरा पूरा देश पूरी दुनिया इस हमले की निंदा कर रहा है। आपको बता दें इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर हैं माइकल और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बकायदा पोस्ट किया है और बताया कि सिडनी आतंकी हमले के दौरान उनकी जान पर भी खतरा था। उन्होंने कहा कि हमले में उनकी जान बाल-बाल बची है। माइकल वॉन एक रेस्टोर में छुप गए। बॉडीबो में एक रेसरा में लॉक होना डरावना था। अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं। आपातकालीन सेवाओं और उस व्यक्ति को धन्यवाद जिसने आतंकवादी का सामना किया।

इसे भी पढ़ें: ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

यहूदियों के खिलाफ हुआ एकआतंकी हमला है। सिडनी से आई तस्वीरें साल की 2025 की तो जम्मू कश्मीर में हुए पहलगाम अटैक की याद दिलाती है। ठीक वैसा ही अटैक जो भारत में हुआ था, कश्मीर में हुआ था, वैसे ही सिडनी में हुआ है। जिसके बाद पाकिस्तान की जिहादी सोच और किस तरह से वो आतंकवादियों को पाल रहा है वो एक बार फिर एक्सपोज हो गया है। देखना यह होगा कि ऑस्ट्रेलिया में हुए इस निर्मम हत्या के बाद क्या कुछ एक्शन सामने आता है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़