Israeli सेना ने तीन वांछित फलस्तीनियों को मार गिराया

Israeli army
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons

बयान के अनुसार, सैनिकों और संदिग्धों के बीच हुई गोलीबारी में तीनों वांछित की मौत हो गई। सेना ने कहा कि पिछले महीने यहूदी वेस्ट बैंक के पास एक कार पर हुए हमले में इन लोगों का हाथ था। इस हमले में एक ब्रिटिश-इजरायली महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई थी।

इजरायली सैनिकों ने बृहस्पतिवार को एक ब्रिटिश-इजरायली महिला और उसकी दो बेटियों पर घातक हमले में वांछित तीन फलस्तीनियों को मार गिराया। इजरायल की सेना ने यह जानकारी दी। सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, सुरक्षा बलों ने तड़के नेबलस में प्रवेश किया और एक अपार्टमेंट पर छापा मारा, जहां सभी वांछित मौजूद थे। बयान के अनुसार, सैनिकों और संदिग्धों के बीच हुई गोलीबारी में तीनों वांछित की मौत हो गई। सेना ने कहा कि पिछले महीने यहूदी वेस्ट बैंक के पास एक कार पर हुए हमले में इन लोगों का हाथ था। इस हमले में एक ब्रिटिश-इजरायली महिला और उसकी दो बेटियों की मौत हो गई थी।

बयान के मुताबिक, मारे गए फलस्तीनियों में से दो की पहचान हसन कटनानी और मोआज अल-मसरी के रूप में हुई है। दोनों आतंकवादी संगठन हमास के सदस्य थे जबकि तीसरे शख्स की पहचान इब्राहिम हुरा के रूप में हुई। हुरा ने अन्य संदिग्धों की सहायता की थी। छापामारी के बाद एक बयान में हमास ने मारे गए तीनों संदिग्धों को अपना सदस्य बताया और पिछले महीने हुए हमले की जिम्मेदारी ली।

इजरायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने एक बयान में कहा, हमारा यह संदेश उन लोगों के लिए है जिन्होंने हमें नुकसान पहुंचाया है और जो हमें नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। निश्चित रहिए क्योंकि इसका बदला एक दिन, एक सप्ताह या एक महीने में आपसे ले लिया जाएगा। इजरायल के नागरिकों पर फलस्तीनियों के बढ़ते हमले के बाद इजरायली सेना पिछले एक साल से अधिक समय से वेस्ट बैंक के गांवों, कस्बों और शहरों में लगातार छापेमारी और गिरफ्तारी कर रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़