अरब के कई देशों के साथ हमारे गुप्त संबंध हैं: इजराइल के केन्द्रीय मंत्री

Israeli minister reveals covert contacts with Saudi Arabia

इजराइल के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इजराइल का ''कई'' अरब और मुस्लिम देशों के साथ गुप्त संबंध हैं लेकिन अन्य पक्षों के अनुरोध पर वह उनका नाम लेने के लिए बाध्य नहीं हैं।

यरुशलम। इजराइल के एक केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इजराइल का 'कई' अरब और मुस्लिम देशों के साथ गुप्त संबंध हैं लेकिन अन्य पक्षों के अनुरोध पर वह उनका नाम लेने के लिए बाध्य नहीं हैं। इजराइल के सशस्त्र बलों के प्रमुख ने सऊदी की सरकारी समाचार वेबसाइट को दुर्लभ साक्षात्कार दिया है। बृहस्पतिवार को यह साक्षात्कार प्रकाशित होने के बाद अरब देशों के साथ इजराइल के संबंधों को लेकर चर्चा फिर से गरम हो गई है।

इससे पहले बेंजामिन नेतन्याहू ने भी ऐसे संकेत दिए थे। वहीं, हिज्बुल्ला ने भी सऊदी अरब पर आरोप लगाया था कि वह इजराइल को लेबनान के शिया समूह पर हमले करने के लिए उकसा रहा है। इजराइल के ऊर्जा मंत्री युवल स्टीनीट्ज ने इजराइल के सेना रेडियो पर आज कहा, 'कुछ अरब और मुस्लिम देशों के साथ हमारे गुप्त संबंध हैं।' 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़