हमारी ट्रेनिंग का अभिन्न अंग है इस्लाम, हमारा काम है जिहाद, पाकिस्तानी सेना के DG ISPR का खतरनाक वीडियो वायरल

Pakistani Army
@pakistan_untold
अभिनय आकाश । May 13 2025 4:40PM

पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक के शासन में पाकिस्तानी सेना का आदर्श वाक्य मुहम्मद अली जिन्ना के 'इत्तेहाद, यक़ीन, तंज़ीम (एकता, आस्था, अनुशासन)' से बदलकर 'ईमान, तक़वा, जिहाद फ़ि सबीलिल्लाह' कर दिया गया।

पाकिस्तानी सेना के महानिदेशक इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी-आईएसपीआर) लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ ने मीडिया को बताया कि इस्लाम न केवल व्यक्तिगत सैनिकों के विश्वास के लिए आवश्यक है, बल्कि सेना के प्रशिक्षण का भी एक अभिन्न अंग है। पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता से ऑपरेशन ‘बुनियानम मारसूस’ के बारे में पूछा गया था, जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किए जाने के बाद भारतीय सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किया गया जवाबी अभियान था। अपने जवाब में प्रवक्ता ने कहा कि इस्लाम पाकिस्तानी सेना के प्रशिक्षण का हिस्सा है, न कि उनकी निजी मान्यताओं का। यह हमारे धर्म का हिस्सा है। ईमान, तक़वा, जिहाद फ़ि सबीलिल्लाह (ईमान, धर्मपरायणता, ईश्वर के नाम पर संघर्ष) यही हमें प्रेरित करता है, यही हमारा आदर्श वाक्य है। हमारे पास एक सेना प्रमुख है जो आस्था रखता है और नेतृत्व का विश्वास और प्रतिबद्धता ऐसे अभियानों में परिलक्षित होती है।

इसे भी पढ़ें: 'घर में घुसके मारेंगे', पीएम मोदी ने आतंकवाद पर दोहराया अपना रुख, बोले- सिर्फ सैन्य कार्रवाई स्थगित की है, दुस्साहस दिखाया तो...

पाकिस्तानी सैन्य तानाशाह जनरल जिया-उल-हक के शासन में पाकिस्तानी सेना का आदर्श वाक्य मुहम्मद अली जिन्ना के 'इत्तेहाद, यक़ीन, तंज़ीम (एकता, आस्था, अनुशासन)' से बदलकर 'ईमान, तक़वा, जिहाद फ़ि सबीलिल्लाह' कर दिया गया। यह आदर्श वाक्य जो अक्सर जिहादी प्रवचन से जुड़ा होता है, अतीत में पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर द्वारा भी दोहराया गया है। ऑपरेशन का नाम आपको बताता है कि जो लोग अल्लाह की राह पर लड़ते हैं वे स्टील की दीवार की तरह होते हैं। हम अल्लाह और पाकिस्तान के लोगों और उसके मीडिया का शुक्रिया अदा करते हैं। 

इसे भी पढ़ें: जय घोष की ताकत दुनिया ने देखी, आदमपुर एयरबेस में बोले पीएम मोदी, PAK को पता ही नहीं चला कब सीना छलनी हो गया

लेफ्टिनेंट जनरल शरीफ हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब उनके पिता सुल्तान बशीरुद्दीन महमूद के ओसामा बिन लादेन से संबंध होने की खबरें सामने आईं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, महमूद एक पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक थे, जो 9/11 से कुछ समय पहले बिन लादेन से मिलने के लिए अफगानिस्तान गए थे। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सीआईए और एफबीआई ने भी उनसे पूछताछ की थी। दूसरी ओर, वायु सेना संचालन महानिदेशक एयर मार्शल एके भारती ने भारत की स्थिति को स्पष्ट करने के लिए रामचरितमानस की एक चौपाई का हवाला दिया, जिसमें कहा गया था कि धैर्य के बाद क्रोध आता है।

Stay updated with Latest International News in Hindi on Prabhasakshi

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़