झूठे बहाने से हिंदू मारो! Bangladesh में जिहादी प्लान, 18 दिन में गई 6 जान

Bangladesh
AI/BJP
अभिनय आकाश । Jan 7 2026 11:29AM

घंटों पहले बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यापारी राणा प्रताप बैरागी को सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में दुकानदार मणि चक्रवर्ती पर सोमवार रात करीब 11 बजे हमला हुआ। इस सप्ताह मारे गए वह तीसरे हिंदू कारोबारी हैं। 15 दिनों में बांग्लादेश में 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि मणि दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, तो हमलावरों ने उन पर हमला किया।

बांग्लादेश में हिंदू लिंचिंग को खुलकर बढ़ावा कौन दे रहा है? क्या मोहम्मद यूनुस सरकार ने अब इसकी खुली छूट दे दी है? बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमात क्यों बेखौफ होकर अल्पसंख्यक हिंदुओं को टारगेट कर रहा है? 24 घंटे में दो हिंदुओं की बेरहमी से हत्या और एक हिंदू विधवा के साथ उसके घर में घुसकर गैंगरेप, रिश्तेदारों की मौजूदगी में दरिंदगी। यह है बांग्लादेश से आई वो खबरें जो यह सवाल उठा रही हैं कि अल्पसंख्यक हिंदू आबादी को टारगेट कर इन हिंसक वारदातों पर मोहम्मद यूनुस सरकार की बेफिक्री आखिर क्यों है?

इसे भी पढ़ें: Bangladesh के हालात चिंताजनक, Assam को सतर्क रहना होगा: CM Himanta Biswa Sarma की चेतावनी

बांग्लादेश में एक और हिंदू की गला रेतकर हत्या, 18 दिन में 6 मर्डर

बांग्लादेश के नरसिंगदी शहर में अज्ञात हमलावरों ने सोमवार रात एक हिंदू किराना दुकानदार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इससे कुछ ही घंटों पहले बांग्लादेश के जेस्सोर जिले में सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने एक हिंदू व्यापारी राणा प्रताप बैरागी को सिर में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी थी। पलाश उपजिला के चारसिंदूर बाजार में दुकानदार मणि चक्रवर्ती पर सोमवार रात करीब 11 बजे हमला हुआ। इस सप्ताह मारे गए वह तीसरे हिंदू कारोबारी हैं। 15 दिनों में बांग्लादेश में 6 हिंदुओं की हत्या हो चुकी है। पुलिस और स्थानीय लोगों ने बताया कि मणि दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे थे, तो हमलावरों ने उन पर हमला किया।

इसे भी पढ़ें: Bangladesh में हिंदुओं पर अत्याचार से दुखी Jai Ram Thakur, जन्मदिन पर बोले- यह हिंसा असहनीय

पुलिस ने कैसे दीपू दास को कट्टरपंथियों को सौंप दिया

दीपपू दास की मॉब लिंचिंग की गई। वीडियो सामने आ चुका है कि बांग्लादेश की पुलिस ने कैसे दीपू दास को कट्टरपंथियों को सौंप दिया था। दीपू दास की हत्या से लेकर अब तक के 18 दिनों में बांग्लादेश में छह हिंदुओं को बेरहमी से मार डाला गया है। कहीं ईर्ष निंदा, कहीं जबरन वसूली, कहीं देशद्रोह का झूठा आरोप हिंदुओं को टारगेट करने के पीछे कट्टरपंथी जमात ऐसे अनेक बहाने अपने पास लेकर चल रहे हैं। गढ़ रहे हैं। जिस महमंत सिंह जिले में दीपपू दास को लिंचिंग के बाद जलाया गया। वहां बांग्लादेश पैरामिलिट्री फोर्स में तैनात बृजेंद्र विश्वास की हत्या उसी के साथी नोमान मियां ने कर दी। 31 दिसंबर को न्यू ईयर से ठीक पहले शयदपुर जिले में खोकन दास नाम के हिंदू कारोबारी को भीड़ ने जमकर पीटा। फिर उनके सिर पर भीड़ ने पेट्रोल डालकर उन्हें आग लगा दी। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। हिंदुओं को टारगेट करने वाली इन सारी वारदातों में बांग्लादेश की पुलिस वहां का प्रशासन दिखावे की सिर्फ कारवाई कर रहा है। 18 दिन में छह हिंदुओं की बेरहमी से हत्या की जा चुकी है।

इसे भी पढ़ें: कट्टरपंथियों ने हिंदू महिला से किया गैंगरेप, फिर पेड़ से बांधा, काटे बाल, बांग्लादेश में शर्मनाक करतूत!

हादी की हत्या पर चार्जशीट

बांग्लादेश पुलिस ने मंगलवार को कहा कि छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की हत्या राजनीतिक प्रतिशोध के कारण अवामी लीग के इशारे पर की गई थी। पुलिस ने हादी की हत्या में 17 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दायर किया। ढाका पुलिस की खुफिया शाखा के एक अधिकारी के हवाले से बताया गया कि हादी ने रैलियों और सोशल मीडिया पर आवामी लीग और छात्र लीग की कड़ी आलोचना की थी। उनके कमेंट से छात्र लीग और उससे जुड़े समूहों के नेता और कार्यकर्ता नाराज थे। छात्र लीग शेख हसीना के नेतृत्व वाली अवामी लीग का छात्र संगठन है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़