हिंदू धर्म छोड़कर...पत्नी उषा को लेकर जेडी वेंस ने ऐसा क्या कह दिया, भारतीयों ने खोला मोर्चा, बताया पाखंड की हद

JD Vance
X
अभिनय आकाश । Oct 31 2025 1:51PM

संडे कम मी टू चर्च एस आई टोल्ड हर आई सेड पब्लिक से 10 क्लोज फ्रेंड्स डू आई होपली शी समूड बाय द सेम थिंग आई वास मूव्ड इन बाय चर्च या बिकॉज़ आई बिलीव इन द क्रिश्चियन गोस्प आई होप वाइफ कम्स टू सी द सेम वेट इफ शी डज देन गड से कॉज अ प्रॉब्लम फॉर मी इंडिया एंड साइपरस आर ट्रस्टेड फ्रेंड्स एंड रिलायबल पार्टनर्स। स्टूडेंट ने जेडी वेंस से धर्म को लेकर एक सवाल किया। जवाब में वेंस ने जिक्र किया अपनी हिंदू पत्नी का। जिक्र के साथ उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि इंटरनेट पर अब भयंकर ट्रोल हो रहे हैं। खासतौर से भारतीयों के निशाने पर हैं।

मेरिका के उपराष्ट्रपति जेरी वेंस के अपनी पत्नी पर दिए गए बयान ने भारत से लेकर अमेरिका तक एक बड़ी बहस छेड़ दी है। जेडी वेंस ने कहा है कि वो चाहते हैं कि उनकी पत्नी उषा वेंस जो है वो क्रिश्चियन हो जाए। उषा वेंस भारतीय मूल की है और हिंदू हैं। उषा वेंस ने कई मौकों पर कहा है कि वह गर्व से स्वयं को हिंदू के रूप में पहचानती हैं और उनका ईसाई धर्म अपनाने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि जेडी वेंस ने यह भी कहा कि हर किसी को अपनी स्वतंत्रता है और अगर उषा धर्म परिवर्तन नहीं भी करती है तो कोई समस्या नहीं है। संडे कम मी टू चर्च एस आई टोल्ड हर आई सेड पब्लिक से 10 क्लोज फ्रेंड्स डू आई होपली शी समूड बाय द सेम थिंग आई वास मूव्ड इन बाय चर्च या बिकॉज़ आई बिलीव इन द क्रिश्चियन गोस्प आई होप वाइफ कम्स टू सी द सेम वेट इफ शी डज देन गड से कॉज अ प्रॉब्लम फॉर मी इंडिया एंड साइपरस आर ट्रस्टेड फ्रेंड्स एंड रिलायबल पार्टनर्स। स्टूडेंट ने जेडी वेंस से धर्म को लेकर एक सवाल किया। जवाब में वेंस ने जिक्र किया अपनी हिंदू पत्नी का। जिक्र के साथ उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि इंटरनेट पर अब भयंकर ट्रोल हो रहे हैं। खासतौर से भारतीयों के निशाने पर हैं।

इसे भी पढ़ें: भारत पहुंचा तुर्किए का कट्टर दुश्मन, जयशंकर ने अपने ऐलान से दुनिया को चौंकाया

वेंस की पत्नी भारतीय मूल की हैं। नाम है उषा बाला चिलूपुरी वेंस। अपनी पत्नी के जिक्र में जेडी वेंस ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि भविष्य में उनकी हिंदू पत्नी उनकी तरह ईसाई धर्म अपना लेंगी। वीडियो 30 अक्टूबर का है। यूनिवर्सिटी ऑफ मिसीपी में दिवंगत पॉलिटिकल एक्टिविस्ट चार्ली किर्क के टर्निंग पॉइंट यूएसए का प्रोग्राम चल रहा था। इसी प्रोग्राम में भारतीय मूल की स्टूडेंट ने कहा कि मैं यहां कोई सीन नहीं क्रिएट करना चाहती हूं। लेकिन मेरे कुछ सवाल हैं। इसके बाद छात्रा ने सवाल किया आपने एक हिंदू महिला से शादी की है। आपके तीन बच्चे हैं। दो धर्मों के बीच आप उनकी परवरिश कैसे कर रहे हैं? आप अपने बच्चों को कैसे समझाते हैं कि वो आपके धार्मिक विश्वास को अपनी मां के धर्म पर हावी ना होने दें। हम ईसाई धर्म की बात करते हैं। मैं ईसाई नहीं हूं। लेकिन यहां खड़ी हूं। यहां ईसाई होना इतना जरूरी क्यों है? हम इसे इतना बड़ा मुद्दा क्यों बना रहे हैं? मैं अमेरिका से प्यार करती हूं।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका को मोदी के अंदाज में चीन ने बताई उनकी हैसियत, जिनपिंग की गाड़ी के पीछे अचानक ये क्या करने आए ट्रंप

यह बात साबित करने के लिए मुझे ईसाई क्यों बनना पड़ेगा?  इस सवाल के जवाब में जेडी वेंस ने कहा कि ज्यादातर संडे को उषा मेरे साथ चर्च आती हैं। मुझे उम्मीद है कि आखिरकार वो भी उसी चीज से प्रभावित होंगी जिससे मैं चर्च में प्रभावित हुआ था। मैं यही चाहता हूं क्योंकि मैं क्रिश्चियन गोस्पल में विश्वास करता हूं और मुझे उम्मीद है कि आखिरकार मेरी पत्नी भी इसे उसी तरह से देखेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़