पाकिस्तान की सेना में बड़ा बदलाव किया जा रहा है: Asim Munir

Asim Munir
ANI

मुनीर ने खैरपुर तमेवाली में आयोजित उच्च-तीव्रता वाले मैदानी अभ्यास ‘दृढ़ संकल्प’ का भी अवलोकन किया जिसमें मानवरहित हवाई प्रणाली, उन्नत निगरानी उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण और आधुनिक कमान एवं नियंत्रण तंत्र जैसी विशिष्ट तकनीकों का एकीकरण शामिल था।

पाकिस्तानी रक्षा बलों के प्रमुख (सीडीएफ) फील्ड मार्शल आसिम मुनीर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पाकिस्तान की सेना कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव से गुजर रही है। मुनीर ने दोहराया कि वे देश की क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हर तरह के खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

सेना द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, मुनीर ने बहावलपुर छावनी के दौरे के दौरान ये टिप्पणियां कीं। इस दौरान उन्हें कोर के विभिन्न परिचालन, प्रशिक्षण और प्रशासनिक पहलुओं के बारे में जानकारी दी गई, जिसमें बहु-आयामी युद्ध की तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया। सैनिकों को संबोधित करते हुए मुनीर ने उनके उच्च मनोबल, पेशेवर दक्षता और परिचालन तत्परता की सराहना की।

पाकिस्तानी सेना के भी प्रमुख मुनीर ने इस बात की पुष्टि की कि सशस्त्र बल पाकिस्तान की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए हर तरह के खतरों के खिलाफ पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने भविष्य के युद्धक्षेत्र और सुरक्षा चुनौतियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए अधिकतम तत्परता बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

सेना ने कहा, ‘‘सीडीएफ और सेना प्रमुख ने इस बात पर प्रकाश डाला कि पाकिस्तानी सशस्त्र बल कई क्षेत्रों में बड़े बदलाव से गुजर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘भविष्य में तकनीकी रणनीति भौतिक सैन्य गतिविधियों का स्थान लेंगी और आक्रामक एवं रक्षात्मक अभियानों को अंजाम देने के तरीके में मौलिक परिवर्तन आएगा। इसलिए, पाकिस्तानी सशस्त्र बल तेजी से प्रौद्योगिकी को अपना रहे हैं और आत्मसात कर रहे हैं। इस प्रक्रिया में नवाचार, स्वदेशीकरण और अनुकूलन मूल आधार बने रहेंगे।’’

मुनीर ने खैरपुर तमेवाली में आयोजित उच्च-तीव्रता वाले मैदानी अभ्यास ‘दृढ़ संकल्प’ का भी अवलोकन किया जिसमें मानवरहित हवाई प्रणाली, उन्नत निगरानी उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक युद्ध उपकरण और आधुनिक कमान एवं नियंत्रण तंत्र जैसी विशिष्ट तकनीकों का एकीकरण शामिल था।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़