कोविड-19 को खत्म करने के लक्ष्य से आगे बढ़े देशों में लोगों का मानसिक स्वास्थ्य बेहतर : अध्ययन

Mental Health
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Commons.

अध्ययन में देशों को दो श्रेणियों में बांटा गया। एक श्रेणी में उन देशों को रखा गया, जिन्होंने वैश्विक महामारी को खत्म करने की कोशिश की और दूसरी श्रेणी में उन देशों को शामिल किया गया, जिनका उद्देश्य देश के भीतर संक्रमण के प्रसार को रोकना या कम करना था।

टोरंटो (कनाडा)|  कोविड-19 से निपटने के लिए कड़ी पाबंदियां लगाने वाले देशों में लोगों का मानसिक स्वास्थ्य, उन देशों की तुलना में खराब पाया गया है जिन्होंने वैश्विक महामारी को खत्म करने की दिशा में कदम उठाए। ‘द लैंसेट पब्लिक हेल्थ’ पत्रिका में प्रकाशित एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

कनाडा में ‘साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी’ के शोधकर्ताओं के नेतृत्व वाले एक दल ने अप्रैल 2020 से जून 2021 के बीच 15 देशों के दो सर्वेक्षणों के आंकड़ों पर गौर किया।

अध्ययन में देशों को दो श्रेणियों में बांटा गया। एक श्रेणी में उन देशों को रखा गया, जिन्होंने वैश्विक महामारी को खत्म करने की कोशिश की और दूसरी श्रेणी में उन देशों को शामिल किया गया, जिनका उद्देश्य देश के भीतर संक्रमण के प्रसार को रोकना या कम करना था।

वैश्विक महामारी को खत्म करने की कोशिश करने वाले देशों की सूची में ऑस्ट्रेलिया, जापान, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया को शामिल किया गया। वहीं, संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश करने वाले देशों की सूची में कनाडा, डेनमार्क, फिनलैंड, फ्रांस, जर्मनी, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, स्पेन, स्वीडन और ब्रिटेन को रखा गया।

दक्षिण कोरिया और जापान जैसे देशों ने जल्दी और लक्षित कार्रवाइयां कीं, जैसे कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लगाएं जिससे कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप वहां कम दिखा, इससे संक्रमण से मौत के मामले कम सामने आए और इससे लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव भी कम पड़ा। कनाडा, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे संक्रमण को फैलने से रोकने की कोशिश करने वाले देशों ने यात्रा प्रतिबंधों में ढिलाई दिखाई और सामाजिक दूरी कायम करने, समारोह पर रोक लगाने और लोगों को घर तक सीमित करने की नीति पर अधिक जोर दिया।

अध्ययन में कहा गया कि इन कदमों से ऐसे देशों में सामाजिक संबंध सीमित हो गए, जो मनोवैज्ञानिक परेशानियों का कारण बने। ‘साइमन फ्रेजर यूनिवर्सिटी’ की मनोविज्ञान की एसोसिएट प्रोफेसर लारा अकनिन ने कहा कि ऐसे समय में सरकार द्वारा अपनाई नीतियां चर्चा का विषय रही हैं।

वैश्विक महामारी को खत्म करने की कोशिश करने वाले देशों की बात करें तो ऐसा लगता है कि उन्होंने कड़े कदम उठाए लेकिन सच्चाई यह है कि अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंध लगाने से देश के अंदर मौजूद लोग आजादी का अनुभव कर पाए।

शोधकर्ताओं ने कहा कि वैश्चिक महामारी से निपटने की प्रभावी नीतियों में मानसिक स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभावों को दूर करने के तरीकों को भी शामिल किया जाना चाहिए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़