पेरु के तटीय इलाके में 5.8 तीव्रता का भूकंप, किसी नुकसान की खबर नहीं

Moderate quake shakes Perus coast; no reports of damage

पेरु के तटीय इलाके में मध्यम तीव्रता का भूकंप आया है।भूकंप के झटके राजधानी लीमा में महसूस किए गए और इसके असर से कुछ चट्टानें शहर के प्रशांत तट वाले हिस्से पर सड़क पर गिर गईं लेकिन अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है।

लीमा (पेरु)।पेरु के केंद्रीय तट पर मंगलवार देर रात 5.8 तीव्रता का भूकंप आया जिससे राजधानी के कुछ निवासियों को अपने हिलते घरों या इमारतों से बाहर भागना पड़ा। किसी तरह के नुकसान की फिलहाल कोई खबर नहीं मिली है। अमेरिकी भूगर्भीय सर्वेक्षण ने कहा कि भूकंप का केंद्र कानेते प्रांत स्थित माला के पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में था और इसकी गहराई 50 किलोमीटर थी।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका में क्लाउडेट तूफान का कहर, वैन में सवार 8 बच्चों समेत 13 लोगों की मौत

भूकंप के झटके राजधानी लीमा में महसूस किए गए और इसके असर से कुछ चट्टानें शहर के प्रशांत तट वाले हिस्से पर सड़क पर गिर गईं लेकिन अधिकारियों ने किसी बड़े नुकसान की जानकारी नहीं दी है। पेरु में अकसर भूकंप आते हैं क्योंकि यह प्रशांत क्षेत्र के कथित ‘रिंग ऑफ फायर’ में पड़ता है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़