मैक्सिको सीमा पर अपने माता-पिता से अलग हुए 5,400 से अधिक बच्चे

more-than-5-400-children-separated-from-their-parents-at-mexico-border
[email protected] । Oct 25 2019 11:03AM

एसीएलयू ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने उसके वकील को बताया कि एक जुलाई 2017 से 26 जून 2018 के बीच अलग किए गए कुल 1,556 बच्चों में से 207 बच्चों की उम्र पांच साल से कम थी।

सैन डिएगो (अमेरिका)। ‘अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन’ (एसीएलयू) ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के शुरुआती कार्यकाल में करीब एक साल में अमेरिकी आव्रजन प्राधिकारियों ने मैक्सिको सीमा पर 1,500 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से जुदा किया। इसके साथ ही जुलाई 2017 से अभी तक 5,400 से अधिक बच्चों को उनके माता-पिता से अलग किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के धमकी के बाद मेक्सिको ने 311 भारतीयों को भेजा स्वदेश

एसीएलयू ने गुरुवार को बताया कि सरकार ने उसके वकील को बताया कि एक जुलाई 2017 से 26 जून 2018 के बीच अलग किए गए कुल 1,556 बच्चों में से 207 बच्चों की उम्र पांच साल से कम थी।

इसे भी पढ़ें: मैक्सिको सीमा पर अमेरिका बनाएगी 175 मील लंबी दीवार, 3.6 अरब डॉलर की मंजूरी

सैन डिएगो के संघीय न्यायाधीश ने सरकार को जुलाई 2017 से अभी तक अभिभावकों से जुदा किए गए सभी बच्चों की पहचान शुक्रवार तक करने का आदेश दिया था। सरकार के पास तब बच्चों का पता लगाने के लिए पर्याप्त प्रणाली नहीं थी। एसीएलयू के साथ काम करने वाले स्वयंसेवक ग्वाटेमाला और होंडुरस में घर-घर जाकर उनमें से कुछ बच्चों का और उनके माता-पिता का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़