रोहिंग्या मुसलमानों को वापस लेने को तैयार हुआ म्यांमा

myanmar ready to take back Rohingya Muslims
[email protected] । Feb 16 2018 5:57PM

बांग्लादेश के दौरे पर आए म्यांमा के एक मंत्री ने देश के राष्ट्रपति से कहा है कि उनका देश रोहिंग्या मुसलमानों को वापस लेने को तैयार है। म्यांमा में हिंसा के बाद रोहिंग्या वहां से जान बचाकर भाग आए थे।

ढाका। बांग्लादेश के दौरे पर आए म्यांमा के एक मंत्री ने देश के राष्ट्रपति से कहा है कि उनका देश रोहिंग्या मुसलमानों को वापस लेने को तैयार है। म्यांमा में हिंसा के बाद रोहिंग्या वहां से जान बचाकर भाग आए थे। यह जानकारी बांग्लादेश के एक अधिकारी ने दी। राष्ट्रपति के प्रवक्ता जैनुल आबदीन ने शुक्रवार को कहा कि म्यांमा के गृह मंत्री क्याव स्वे ने राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से यहां कहा कि वह देशों के बीच पिछले साल हुए समझौते के तहत रोहिंग्या को वापस लेने को तैयार हैं।

आबदीन के अनुसार मंत्री ने कहा कि म्यांमा संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान के नेतृत्व वाले एक आयोग की सिफारिशों को लागू करेगा। क्याव स्वे का आज अपने बांग्लादेशी समकक्ष से मुलाकात का कार्यक्रम है। इस दौरान दोनों आगे की बातचीत करेंगे। अगस्त से तकरीबन सात लाख रोहिंग्या शरणार्थी बांग्लादेश पहुंचे हैं। उस समय म्यांमा की सेना ने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की थी। इसकी काफी आलोचना हुई और इसे जातीय सफाये के समान बताया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़