मरयम नवाज ने दी जानकारी, कहा- इलाज कराने लंदन जाएंगे पिता नवाज शरीफ

nawaz-sharif-will-go-to-london-for-treatment-says-maryam
[email protected] । Nov 9 2019 1:02PM

गौरतलब है कि शरीफ की पत्नी कुलसुम का गत वर्ष लंदन में गले के कैंसर के कारण निधन हो गया था। लाहौर उच्च न्यायालय से बुधवार को जमानत पर रिहा की गई मरयम ने कहा कि शरीफ अपनी गंभीर सेहत के कारण विदेश जाकर इलाज कराने पर राजी हो गए हैं।

लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने डॉक्टरों और परिवार की सलाह पर इलाज कराने के लिए लंदन जाने की बात मान ली है। उनकी बेटी मरयम नवाज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मीडिया से बातचीत में उन्होंने बताया कि परिवार 69 वर्षीय पीएमएल(एन) सुप्रीमो की सेहत को जोखिम में नहीं डाल सकता और इसलिए उन्हें विदेश भेजने का फैसला लिया गया है। मरयम (46) ने बताया कि वह अपने पिता के साथ नहीं जा सकेंगी क्योंकि उनका नाम अब भी एक्जिट कंट्रोल लिस्ट (ईसीएल) में है। एआरवाई न्यूज ने मरयम के हवाले से कहा कि शहबाज शरीफ पूर्व प्रधानमंत्री की यात्रा से संबंधित सभी इंतजाम देख रहे हैं। पिछले साल अपनी मां को खोने के बाद अब मेरे पिता ही मेरे सबकुछ हैं।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान 9 और 12 नवंबर को करतारपुर के श्रद्धालुओं से नहीं लेगा सर्विस फीस

गौरतलब है कि शरीफ की पत्नी कुलसुम का गत वर्ष लंदन में गले के कैंसर के कारण निधन हो गया था। लाहौर उच्च न्यायालय से बुधवार को जमानत पर रिहा की गई मरयम ने कहा कि शरीफ अपनी गंभीर सेहत के कारण विदेश जाकर इलाज कराने पर राजी हो गए हैं। शरीफ को बुधवार को लाहौर में उनके जट्टी उमरा रायविंड स्थित आवास ले जाया गया था। वह दो सप्ताह तक कई बीमारियों के इलाज के लिए पाकिस्तान के एक अस्पताल में भर्ती रहे थे। शरीफ (69) का प्लेटलेट काउंट अत्यधिक कम हो गया था जिसके बाद उन्हें 22 अक्टूबर को सर्विसेज हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। वह भ्रष्टाचार निरोधक इकाई की हिरासत में थे।

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी करतारपुर गलियारे में यात्री टर्मिनल भवन का करेंगे उद्घाटन

चौधरी शुगर मिल्स मामले की सुनवाई के लिए लाहौर की जवाबदेही अदालत में पेशी के दौरान पत्रकारों से बातचीत में मरयम ने कहा कि शरीफ को जल्द से जल्द इलाज के लिए विदेश जाना चाहिए। यह पूछे जाने पर कि क्या ईसीएल से पूर्व प्रधानमंत्री का नाम हटाने के लिए कोई अनुरोध किया गया है, इस पर मरयम ने कहा कि मुझे नहीं मालूम। जब मैं घर जाऊंगी तो इसे देखूंगी। इससे पहले शरीफ के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इस सप्ताह लंदन रवाना हो सकते हैं अगर सरकार उनका नाम ईसीएल से हटा देती है। डॉन अखबार ने शरीफ के परिवार के एक सदस्य के हवाले से कहा कि आखिरकार नवाज शरीफ लंदन जाने के लिए राजी हो गए।

इसे भी पढ़ें: करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन आज, PM मोदी ने टेका बेर साहिब गुरुद्वारा में मत्था

समा टीवी ने बताया कि शहबाज ईसीएल से शरीफ का नाम हटाने के लिए अर्जी दायर करेंगे और शुरुआत में कहा गया था कि यह शनिवार को दी जाएगी लेकिन सरकार ने शुक्रवार को अर्जी मिलने की पुष्टि की। अगर सरकार अनुरोध को मंजूरी दे देती है तो शरीफ अगले सप्ताह रवाना हो जाएंगे। उनकी मेडिकल रिपोर्ट लंदन में डॉक्टरों के पास भेजी गयी थी और उन्होंने जल्द से जल्द इलाज के लिए आने की सलाह दी।

इसे भी पढ़ें: करतारपुर गलियारा: MEA ने कहा- पासपोर्ट को लेकर पाक से आ रही हैं परस्पर विरोधी खबरें

इस बीच, इस्लामाबाद, में प्रधानमंत्री कार्यालय में विशेष सहायक नईम उल हक ने कहा कि अगर शरीफ इलाज के लिए विदेश जाते हैं तो सरकार को इसमें कोई दिक्तत नहीं है। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ गृह मंत्री एजाज शाह की बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक के बाद, सरकार ‘नो-फ्लाई सूची’ से शरीफ का नाम हटाने को सहमत हो गई, जिससे उनकी विदेश यात्रा का मार्ग प्रशस्त हुआ। इस बीच, विमानन मंत्री गुलाम सरवर ने आरोप लगाया कि शरीफ को गंभीर रूप से बीमार दिखाने के लिए उनकी मेडिकल रिपोर्टों को प्रभावित किया गया है ताकि उन्हें मुल्क छोड़ने इजाजत मिल जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़