नेपाल ने प्रांतीय, संसदीय चुनाव के पहले चरण के लिए तैयार पूरी कर ली

Nepal prepares for 1st phase of provincial, parliamentary polls

नेपाल ने प्रांतीय और संसदीय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। आगामी 26 नवंबर और सात दिसंबर को नेपाल में दो चरणों में प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव हो रहा है।

काठमांडो। नेपाल ने प्रांतीय और संसदीय चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए तैयारी पूरी कर ली है। आगामी 26 नवंबर और सात दिसंबर को नेपाल में दो चरणों में प्रांतीय एवं संसदीय चुनाव हो रहा है। इन चुनावों को नेपाल के एक संघीय लोकतंत्र में बदलने की दिशा में आखिरी कदम के तौर पर देखा जा रहा है।

नेपाल में 2006 तक गृह युद्ध चला था जिसमें 16,000 से अधिक लोग मारे गए थे। नेपाली कांग्रेस के महासचिव शशांक कोइराला ने कहा कि लोगों को लोकतंत्र की रक्षा के लिए उनकी पार्टी को वोट देना चाहिए। सीपीएन-यूएमएल के प्रमुख केपी शर्मा ओली ने कहा कि आगामी चुनाव देश की आर्थिक समृद्धि और राजनीतिक स्थिरता के लिए महत्वपूर्ण हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़