मार्च में संसद का पहला सत्र आयोजित करेगा नेपाल

Nepal to hold first session of Parliament in March
[email protected] । Feb 20 2018 9:20AM

नेपाल की पहली संघीय संसदीय बैठक अगले महीने की शुरूआत में आयोजित होगी। 2015 में अपनाए गए नये संविधान को लागू करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है।

काठमांडो। नेपाल की पहली संघीय संसदीय बैठक अगले महीने की शुरूआत में आयोजित होगी। 2015 में अपनाए गए नये संविधान को लागू करने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रतिनिधि सभा और नेशनल असेंबली वाली संघीय संसद का पहला सत्र नया बनेश्वर के अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन केन्द्र में पांच मार्च को आयोजित होगा।

इसमें कहा गया कि राष्ट्रपति भंडारी ने संविधान के अनुच्छेद 93 (1) के अनुसार पांच मार्च को बैठक बुलाई है। बैठक नया बनेश्वर स्थित संसदीय इमारत में आयोजित होगी। उन्होंने 15 फरवरी को शपथ लेने वाले प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली की सिफारिश पर बैठक बुलाई है। नये राष्ट्रपति के लिए चुनाव नौ मार्च को होना है

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़