अमेरिका से लौटे PM मोदी को एयरपोर्ट पर कोई रिसीव करने तक नहीं आया, चेहेर पर दिखा गंभीर भाव, ट्रंप का रवैया है वजह?

पीएम मोदी के चेहरे पर बेहद ही गंभीर भाव नजर आया। गौरतलब है कि पहले जब कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा से लौटते थे तो भाजपा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करने पहुंचते थे।
पीएम मोदी के अमेरिका यात्रा की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ उनकी कैमेस्ट्री हो या पांचवी पीढ़ी के फाइटर जेट की पेशकश। पीएम मोदी के वाशिंगटन दौरे को दुनिया आशा भरी निहागों से देख रहा है। फ्रांस और अमेरिका के दो अहम दौरे को समाप्त कर जब स्वदेश लौटे तो एयरपोर्ट पर बेहद सादगी के साथ अपने विमान से उतरकर गाड़ी में बैठ पीएम आवास की ओर रवाना होते नजर आए। इस दौरान पीएम मोदी के चेहरे पर बेहद ही गंभीर भाव नजर आया। गौरतलब है कि पहले जब कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विदेश यात्रा से लौटते थे तो भाजपा अध्यक्ष, कई केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता उनका स्वागत करने पहुंचते थे।
इसे भी पढ़ें: भारतीय प्रवासियों के हाथों में फिर होंगी हथकड़ियां? चिदंबरम ने सरकार से पूछा
लेकिन अब जब प्रधानमंत्री फ्रांस और अमेरिका के महत्वपूर्ण दौरे से लौटे तो ना तो भाजपा अध्यक्ष, ना कोई केंद्रीय मंत्री और ना ही भाजपा का कोई वरिष्ठ या कनिष्ठ नेता उनके स्वागत के लिए पहुंचा। ऐसे में इस बात की चर्चा तेज हो चली है कि क्या पीएम मोदी का बेहज सादगी से भारत आगमन ट्रंप सरकार के एक फैसले की वजह से लिया गया है। दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान ने अमेरिका से टेकऑफ ही किया था। इधर पीछे पीछे अमेरिका ने अपना एक और मिलिट्री विमान भारत भेज दिया है। पहले 104 अवैध भारतीयों की वापसी अमेरिका ने कराई। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत लौटने के साथ ही अमेरिका ने अमेरिका ने अवैध प्रवासियों का दूसरा जत्था भी भारत भेजने का फैसला कर लिया है। इस बार खबर है कि अमेरिका से 119 अवैध भारतीय आ रहे हैं।
इसे भी पढ़ें: ये तो बहुत गलत बात है...अमेरिका से भारत को मिला F-35 फाइटर जेट का ऑफर, गिड़गिड़ाने लगा पाकिस्तान
राष्ट्रपति ट्रंप की गैरकानूनी अप्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई अब और पुख्ता और तेज हो चुकी है। महज कुछ ही दिनों के भीतर अब एक और जत्था भारत लौट रहा है। इस जत्थे में 119 अवैध भारतीयों को शामिल किया गया है। ये 119 अवैध भारतीय ठीक उसी तरह भारत लौटेंगे जैसे पहले लौटे थे। पैरों में जंजीर और हाथों में हथकड़ी बांधे ये अवैध भारतीय भारत लौट रहे हैं। बड़ी बात ये है कि इस बार भी अमेरिका ने इनकी वापसी के लिए मिलिट्री विमान का इस्तेमाल किया है। ऐसे में पीएम मोदी अपने भारत लौटने पर किसी भी किस्म के दिखावे से परहेज करना ही उचित समझा होगा।
Stay updated with International News in Hindi on Prabhasakshi
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi arrives at Palam airport in Delhi after concluding his two-nation visit to France and the US.
— ANI (@ANI) February 14, 2025
During his visit, PM Modi co-chaired AI summit in France and in the US, the PM met President Donald Trump - first meeting of the two leaders after… pic.twitter.com/wX4UyhdqJ5
अन्य न्यूज़