उत्तर कोरिया द्वारा प्रक्षेपित मिसाइल की पहुंच दुनिया के हर कोने में: मैटिस

North Korea developing missiles that can reach ''anywhere'' in world: Jim Mattis

रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने आशंका जताई कि उत्तर कोरिया संभवत: ऐसी मिसाइलें विकसित कर रहा है जो ‘‘दुनिया में कहीं भी’’ मार करने में सक्षम होंगी।

वाशिंगटन। उत्तर कोरिया द्वारा दागी गई मिसाइल के जापान सागर में गिरने के बाद अमेरिका ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी। रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने आशंका जताई कि उत्तर कोरिया संभवत: ऐसी मिसाइलें विकसित कर रहा है जो ‘‘दुनिया में कहीं भी’’ मार करने में सक्षम होंगी। मैटिस के अनुसार दो महीने की शांति के बाद प्योंगयांग ने एक अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) का प्रक्षेपण किया, जिसने उसके द्वारा दागी गई पहले की सभी मिसाइलों से कहीं अधिक ऊंची उड़ान भरी। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीबीएम बिना किसी को नुकसान पहुंचाए जापान के विशेष आर्थिक क्षेत्र (ईईजेड) में जा गिरी।

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने कहा कि यह ताजा मिसाइल प्रक्षेपण एक ‘‘हिंसक कृत्य’’ है जिसे बर्दाशत नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक तत्काल बुलाने की मांग की। मीडिया विज्ञप्ति के अनुसार अमेरिका और दक्षिण कोरिया ने भी इसपर इसी तरह प्रतिक्रिया दी और उन्होंने भी संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद का सत्र तत्काल बुलाने की मांग की है। यह सत्र आज शाम साढ़े चार बजे (ईएसटी) हो सकता है।

आबे ने पत्रकारों से कहा, ‘‘हम किसी भी उकसाने वाले कृत्य के आगे नहीं झुकेंगे। हम अपना अधिकतम दबाव बनाएंगे।’’ अमेरिका द्वारा उत्तर कोरिया को आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले राष्ट्रों की सूची में डालने के एक सप्ताह बाद यह उकसावे भरी कार्रवाई की गई है। व्हाइट हाउस के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को उस समय उत्तर कोरिया की स्थिति के बारे में जानकारी दी गई जब मिसाइल हवा में ही थी। उन्होंने स्थिति से निपटने का आश्वासन दिलाया है।

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, ‘‘उत्तर कोरिया की ओर से थोड़ी देर पहले मिसाइल दागी गई है। मैं आपको बताना चाहता हूं कि हम स्थिति पर काबू पा लेंगे। हमने जनरल मैटिस से इसपर लंबी चर्चा की है। हम इस स्थिति से निपट लेंगे।’’ पेंटागन के प्रवक्ता कर्नल रोब मैनींग ने कहा कि अमेरिका के रक्षा विभाग ने पता लगाया कि उत्तर कोरिया की ओर से दोपहर एक बजकर 17 मिनट (ईडीटी) पर मिसाइल दागी गई। प्रांरभिक अनुमान से प्रतीत होता है कि मिसाइल अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (आईसीबीएम) थी।

अमेरिका के रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने मीडिया से कहा, ‘‘करीब ढाई घंटे पहले उत्तर कोरिया ने आईसीबीएम मिसाइल दागी, जिसने उसके द्वारा पहले दागी गई अन्य सभी मिसाइलों से अधिक ऊंची उड़ान भरी। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उत्तर कोरिया लगातार परमाणु हथियार पाने के प्रयास कर रहा है और उसे ऐसा करने से रोका जाना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘अंतरराष्ट्रीय समुदाय को उत्तर कोरिया को एकजुट होकर एक संदेश देना चाहिए कि डीपीआरके को अपने डब्ल्यूएमडी कार्यक्रमों पर रोक लगानी होगी। सभी देशों को मजबूत आर्थिक एवं राजनयिक उपाय करने जारी रखने चाहिए। इस बीच एएफपी की एक खबर के अनुसार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दक्षिण कोरिया के उनके समकक्ष मून जे-इन ने फोन पर बातचीत की और इस मिसाइल प्रक्षेपण को विश्व के लिए ‘‘गंभीर’’ खतरा बताया।

व्हाइट हाउस के अनुसार, ‘‘दोनों नेताओं ने गंभीर खतरे को रेखांकित किया कि उत्तरी कोरिया की ओर से की गई उकसावे भरी इस कार्रवाई से न केवल अमेरिका और दक्षिण कोरिया बल्कि पूरी दुनिया को खतरा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़