किम की हत्या के संबंध में उत्तर कोरियाई नागरिक गिरफ्तार

[email protected] । Feb 18 2017 12:06PM

मलेशिया की पुलिस ने आज कहा कि उसने उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की हत्या के संबंध में उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है।

कुआलालम्पुर। मलेशिया की पुलिस ने आज कहा कि उसने उत्तर कोरियाई नेता के सौतेले भाई की हत्या के संबंध में उत्तर कोरिया के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में यह चौथी गिरफ्तारी है। पुलिस के एक बयान के अनुसार जब इस व्यक्ति को शुक्रवार शाम को गिरफ्तार किया गया तो उसके पास विदेशी कर्मियों को जारी किये जाने वाले मलेशिया के दस्तावेज थे, जिनमें उसकी पहचान उत्तर कोरियाई नागरिक 46 वर्षीय री जोंग चोल के रूप में हुई है।

इस मामले के संबंध में गिरफ्तार होने वाला वह उत्तर कोरिया का पहला नागरिक है। इससे पहले जांचकर्ताओं ने इंडोनेशिया की 25 वर्षीय महिला सिती आइशा और उसके मलेशियाई प्रेमी और वियतनाम का पासपोर्ट रखने वाली 28 वर्षीय डोआन थी हुओंग को गिरफ्तार किया था। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया ने सोमवार को कुआलालम्पुर हवाई अड्डे पर हुई किम जोंग नाम की हत्या पर चुप्पी साध रखी है। सोल ने आरोप लगाया कि प्योंगयांग के लिए काम करने वाली महिला एजेंटों ने जहर देकर किम जोंग नाम की हत्या की।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़