पाकिस्तान की एक और ओछी हरकत, बनाया विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला

pakistan-air-force-displays-wing-commander-abhinandan-s-mannequin-at-war-museum
निधि अविनाश । Nov 11 2019 5:50PM

पाकिस्तान के एक पत्रकार अनवर लोधी ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के म्यूजियम में लगे अभिनंदन के पुतले की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और ट्वीट कर लिखा कि पाकिस्तान वायुसेना ने अभिनंदन के पुतले को लगाया है पर इसके साथ अगर चाय का कप भी पकड़ा दिया जाता तो काफी दिलचस्प होता"।

दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से कभी बा़ज़ नहीं आया है। जब से भारत ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया है तब से ही पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान ने अपनी घटिया हरकतों का एक और सबूत दे दिया है। इस बार पाकिस्तान ने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को लेकर एक ऐसी हरकत की है जिससे हर भारतीय का खून खौल सकता है। बता दें कि पाकिस्तानी वायुसेना के वॉर म्यूजियम में पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का पुतला लगाया है। इस पुतले को लगाने का मकसद भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को कैदी के रूप में नीचा दिखाने का है। 

पाकिस्तान के एक पत्रकार अनवर लोधी ने पाकिस्तानी एयर फोर्स के म्यूजियम में लगे अभिनंदन के पुतले की तस्वीर ट्विटर पर शेयर की और ट्वीट कर लिखा कि "पाकिस्तान वायुसेना ने अभिनंदन के पुतले को लगाया है पर इसके साथ अगर चाय का कप भी पकड़ा दिया जाता तो काफी दिलचस्प होता"। जैसे ही अभिनंदन के पुतले की तस्वीर ट्विटर पर शेयर हुई उसके बाद से सोशल मीडिया पर लोगों ने पाकिस्तान के पत्रकार की जमकर खिंचाई करना शुरू कर दिया। 

इसे भी पढ़ें: अयोध्या पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पाकिस्तान ने बताया असंवेदनशील

आपको बता दें कि फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर एयर स्ट्राइक की थी जिसके एक दिन बाद विंग कमांडर अभिनंदन का विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और वह पाकिस्तान के इलाके में जा गिरे थे। पाकिस्तान ने कमांडर को हिरासत में लेकर एक वीडियो भी बनाया था जिसमें अभिनंदन चाय पी रहे थे। हालांकि 48 घटों के बीच ही भारत के दबाव में पाकिस्तान को झुकना पड़ा और अभिनंदन को छोड़ना पड़ा था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़