इमरान की मिन्नतों के बाद पाकिस्तान को मिला सऊदी से खैरात, 3 अरब डॉलर के कर्ज से दूर होगी कंगाली?

Pakistan
अभिनय आकाश । Dec 6 2021 1:38PM

पाकिस्तान ने अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए सऊदी अरब से सहायता मांगी थी। यह राशि उसी का हिस्सा है। वित्त और राजस्व पर प्रधानमंत्री के सलाहकार शौकत तरीन ने पुष्टि की कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) को सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर की राशि प्राप्त हुई है।

भीख का कटोरा लिए पाकिस्तान के इमरान ने न जाने सऊदी अरब के सामने कितनी मन्नतें की, पैर पकड़ें तब जाकर पाकिस्तान को वो खैरात मिला जिसे पाने के लिए इमरान महीनों से पसीना बहा रहे थे। कंगाल पाकिस्तान को सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर का कर्ज मिल गया। पाकिस्तान ने अपनी अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए सऊदी अरब से सहायता मांगी थी। यह राशि उसी का हिस्सा है। वित्त और राजस्व पर प्रधानमंत्री के सलाहकार शौकत तरीन ने पुष्टि की कि स्टेट बैंक ऑफ पाकिस्तान (एसबीपी) को सऊदी अरब से तीन अरब डॉलर की राशि प्राप्त हुई है।

पाकिस्तान को सऊदी अरब से वित्तीय सहायता प्रधानमंत्री इमरान खान के रियाद दौरे और युवराज मोहम्मद बिन सलमान के साथ बातचीत करने के एक महीने से अधिक समय बाद मिली है। समझौते के मुताबिक सऊदी अरब पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर देने की बात हुई। जिसके तहत पाकिस्तान को 4 फीसदी की दर से सालाना ब्याज अदा करनी होगी। इसके साथ ही सऊदी अरब की तरफ से पाकिस्तान को हर महीने 10 करोड़ डॉलर का तेल भी उधार देने की बात हुई। जिसपर पाकिस्तान को 3.5 फीसदी ब्याज देने होंगे। लेकिन इमरान की चिंता इस बात की है कि कर्ज पर लगने वाला ब्याज पाकिस्तान सरकार कहां से लाएगा। 

नकदी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान की हालात दिनों-दिन खराब होती जा रही थी। नवंबर के आखिरी हफ्ते में पाकिस्तान के विदेशी मुद्गा भंडार में 24.4 करोड़ डॉलर की गिरावट आई थी। आलम ये हो गया था कि विदेशों में पाकिस्तानी दूतावास तक में पैसों की किल्लत हो गई थी। सर्बिया और वाशिंगटन से कर्मचारियों के 3-4 महीने से वेतन नहीं मिलने की खबरें भी आई।   

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़