पाकिस्तान चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठा रहा है: गृह मंत्री Mohsin Naqvi

Mohsin Naqvi
प्रतिरूप फोटो
Social Media

पाकिस्तान ने कहा कि वह देश में चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठा रहा है और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक विशेष बल भी बना रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की।

इस्लामाबाद । पाकिस्तान ने रविवार को कहा कि वह देश में चीनी कामगारों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठा रहा है और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक विशेष बल भी बना रहा है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने रविवार को इस्लामाबाद स्थित चीनी दूतावास में चीनी राजदूत जियांग जैदोंग से मुलाकात की और उनके साथ पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए एक योजना साझा की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की हाल की चीन यात्रा, दोनों देशों के संबंधों को और बढ़ावा देने तथा चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों पर भी चर्चा की। 

नकवी ने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों की सुरक्षा के उपायों की रूपरेखा प्रस्तुत की और चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा (सीपीईसी) तथा अन्य परियोजनाओं पर काम कर रहे चीनी इंजीनियरों और कर्मचारियों के लिए सुरक्षा योजना पर चर्चा की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पाकिस्तान की प्रगति और विकास के लिए काम कर रहे चीनी नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। 

मंत्री ने कहा, ‘‘चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए व्यापक और प्रभावी एसओपी (मानक संचालन प्रक्रिया) बनाई गई हैं और विदेशी नागरिकों की सुरक्षा के लिए इस्लामाबाद में एक अलग बल एसपीयू (विशेष सुरक्षा इकाई) की स्थापना की जा रही है।’’ उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और चीन की सदाबहार दोस्ती में कोई दरार नहीं डाल सकता और इसके खिलाफ किसी भी साजिश को नाकाम किया जाएगा। नकवी ने राजदूत से कहा कि प्रधानमंत्री की हालिया चीन यात्रा ने दोनों देशों के बीच दोस्ती को और मजबूत किया है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि चीन के शीर्ष नेताओं ने हमेशा पाकिस्तान का सहयोग किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़