माई-बाप हमें बचा लो...24 घंटे में दूसरी बार गुहार लगाने अमेरिका के पास पहुंचा पाकिस्तान

Pakistan
Social Media
अभिनय आकाश । May 9 2025 3:53PM

पाकिस्तान अमेरिका से भीख मांग रहा है। गिड़गिड़ा रहा है। एक तरफ वो कटोरा लेकर भीख मांगता फिर रहा है। पैसे दो दे। कोई एक चवन्नी तक नहीं डाल रहा है तो दूसरी तरफ अमेरिका के पास गुहार लगाने के लिए पहुंचा है। दरअसल, अब उसे समझ आ गया है कि हमने किससे गलत पंगा ले लिया है।

पाकिस्तान के ताबड़तोड़ एक्शन से पूरा पाकिस्तान दहशत में नजर आ रहा है। पाकिस्तान के मंत्री भागे भागे अमेरिका के राजदूत के पास पहुंचे हैं। पाकिस्तान की तरफ से अमेरिका से गुहार लगाई जा रही है। 24 घंटे में पाकिस्तान के मंत्री ने अमेरिकी राजदूत से दूसरी बार मुलाकात की है। पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नकवी ने अमेरिकी राजदूत से मुलाकात की है। पाकिस्तान अमेरिका से भीख मांग रहा है। गिड़गिड़ा रहा है। एक तरफ वो कटोरा लेकर भीख मांगता फिर रहा है। पैसे दो दे। कोई एक चवन्नी तक नहीं डाल रहा है तो दूसरी तरफ अमेरिका के पास गुहार लगाने के लिए पहुंचा है। दरअसल, अब उसे समझ आ गया है कि हमने किससे गलत पंगा ले लिया है। 

इसे भी पढ़ें: माहौल बिगाड़ा तो...ट्रंप की शहबाज शरीफ को लास्ट वार्निंग

पाकिस्तान ने अपनी बेवकूफी में गलत कदम उठा लिया है और उसको अब लगने लगा है कि इसके साथ मेरा विनाश निश्चित है। इसलिए वो हर जगह भाग रहा है। ये लड़ाई यही पर रुक जाए। भारत ये तय कर चुका था कि अब हम नहीं सहेंगे। इस बार हिसाब किताब सब खोल दिया जाएगा। पाकिस्तान के आतंकवाद की फाइल भारत फुल एंड फाइनल बंद कर रहा है। पूरी दुनिया आज भारत के समर्थन में आकर खड़ी हो चुकी है और पाकिस्तान आज अलग थलग हो चुका है। पाकिस्तान लके लिए इस वक्त मुसीबत हर तरफ से आ रही है। 

इसे भी पढ़ें: Russia में बैठकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान रच रहा साजिश? सर्गेई लावरोव ने जयशंकर को लगा दिया फोन

अमेरिका में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत आतंकवादियों के साथ युद्ध की स्थिति में है और इन नीचों, अमानवीय राक्षसों को जवाबदेह ठहराते हुए पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाएगा। क्वात्रा ने बृहस्पतिवार को सीएनएन को दिए साक्षात्कार में कहा कि 22 अप्रैल की घटना सर्वाधिक जघन्य आतंकवादी घटना थी। यह कोई नहीं कह सकता कि इन आतंकवादियों को ऐसे ही जाने देना चाहिए, और हमने परसों यही किया, उन्हें जवाबदेह ठहराया, उन्हें न्याय के कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों के साथ युद्ध की स्थिति में हैं और जैसा कि मैंने कहा, हम पीड़ितों को न्याय दिलाएंगे और उन्हें (आतंकियों को) जवाबदेह ठहराएंगे।

All the updates here:

अन्य न्यूज़