पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और पुंछ जिलों की अग्रिम चौकियों पर मोर्टार के गोले दागे

pakistani-army-fired-mortar-shells-at-forward-posts-in-jammu-and-poonch-districts
[email protected] । Nov 26 2019 11:13AM

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही।

जम्मू। जम्मू और पुंछ जिलों में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से लगी अग्रिम चौकियों और गांवो पर पाकिस्तानी सेना ने मोर्टार के गोले दागे। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार तड़के चार बजे जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए गोलीबारी की और यह गोलीबारी रूक-रूक कर रात 10 बजे तक जारी रही।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना में फेरबदल, लेफ्टिनेंट जनरल मिर्जा बने नए चीफ ऑफ ज्वाइंट स्टाफ

प्रवक्ता ने बताया कि गोलीबारी छोटे हथियारों से की गई और मोर्टार से गोले दागे गए। इसके अलावा पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे कासना और केरनी सेक्टरों के नागरिक क्षेत्रों और अग्रिम चौकियों पर भी पाकिस्तानी सेना ने गोलीबारी की और गोले दागे। प्रवक्ता ने बताया कि भारतीय सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

इसे भी पढ़ें: इमरान खान को अयोग्य करार देने की मांग, अदालत में याचिका दाखिल

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़