ट्रंप की मध्यावधि चुनाव के लिए आक्रामक प्रचार करने की योजना

plans-to-aggressively-campaign-for-trump-midterm-elections
[email protected] । Oct 30 2018 4:44PM

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम छह नवम्बर को होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले अपनी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

वाशिंगटन।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी टीम छह नवम्बर को होने वाले मध्यावधि चुनाव से पहले अपनी रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। यह चुनाव अगले दो वर्षों के लिए कांग्रेस में शक्ति संतुलन का निर्णय करेगा।

छह नवम्बर को होने वाले इस चुनाव के लिए मात्र एक सप्ताह शेष बचा है जिसमें अमेरिकी नागरिक कांग्रेस में प्रतिनिधि सभा के लिए 435 सदस्यों और सीनेट के 100 में से 35 सदस्यों का चयन करेंगे। रिपब्लिकन पार्टी को इस समय सीनेट और प्रतिनिधि सभा दोनों ही जगह बहुमत हासिल है तथा ट्रंप और उनकी टीम रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में प्रचार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।

राजनीतिक विशेषज्ञों का कहना है कि विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी प्रतिनिधि सभा का नियंत्रण फिर से हासिल करने की तैयारी में है जबकि रिपब्लिकन पार्टी का सीनेट में नियंत्रण बरकरार रहेगा जहां उसे बहुत कम अंतर से बहुमत हासिल है।ट्रंप 2020 में दोबारा चुनाव में उतरेंगे जिसे देखते हुए अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए उनके लिए दोनों सदनों में नियंत्रण महत्वपूर्ण है। ट्रंप पिछले कई सप्ताह से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

वर्तमान समय में प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के पास 235 सीटें जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के पास 193 सीटें हैं। राष्ट्रपति ट्रंप का काफी कुछ दांव पर लगा है क्योंकि दोनों में से किसी भी सदन में डेमोक्रेटिक पार्टी का बहुमत होने पर पार्टी को उनके प्रशासन के विभिन्न पहलुओं की जांच शुरू करने की शक्ति मिल जाएगी। 

अंतिम छह दिनों के दौरान ट्रंप और उनकी प्रचार टीम आठ महत्वपूर्ण प्रांतों..फ्लोरिडा, मिसौरी, वेस्ट वर्जीनिया, इंडियाना, मोंटाना, जार्जिया, टेनेसी और ओहियो में 11 रैलियां करेंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़