अप्रैल तक मैक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए ठेके देने की योजना

[email protected] । Feb 25 2017 11:31AM

सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि उसने मैक्सिको के साथ लगने वाली सीमा पर प्रस्तावित दीवार के निर्माण के लिए अप्रैल के मध्य तक ठेके देना शुरू करने की योजना बना ली है।

सैन डिएगो। अमेरिका की सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा एजेंसी ने कहा है कि उसने मैक्सिको के साथ लगने वाली सीमा पर प्रस्तावित दीवार के निर्माण के लिए अप्रैल के मध्य तक ठेके देना शुरू करने की योजना बना ली है। ऐसा कहकर एजेंसी ने यह संकेत दे दिया है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 2,000 मील लंबी सीमा पर एक ‘‘बड़ी दीवार’’ के निर्माण में जोर-शोर से लगे हुए हैं। संघीय ठेकेदारों की एक वेबसाइट के अनुसार एजेंसी ने कहा कि वह कंपनियों से छह मार्च के आसपास निविदाएं मंगवाएगी और उनसे अनुरोध करेगी कि वे 10 मार्च तक प्रस्तावित दीवार के डिजाइन और मॉडल से जुड़े दस्तावेज जमा कर दें।

राष्ट्रपति ने शुक्रवार को कंजर्वेटिव पॉलिटिकल एक्शन कांफ्रेंस से कहा था कि दीवार का निर्माण ‘‘बहुत जल्द’’ शुरू हो जाएगा और यह तय समय से बहुत पहले होगा। एजेंसी ने इस संबंध में कोई विवरण नहीं दिया है कि सबसे पहले दीवार के निर्माण की शुरुआत किस जगह से होगी और इसके तहत शुरुआत में कितने मील की दूरी को समाहित किया जाएगा। गृह सुरक्षा मंत्री जॉन केली ने कैलिफोर्निया, एरिजोना और टेक्सास की सीमा यात्रा के दौरान इस संबंध में कर्मचारियों की राय मांगी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़