शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन जी7 वार्ता में शामिल हुए पीएम मोदी, पोप को गले लगाया, जेलेंस्की को बातचीत का मार्ग सुझाया

PM Modi
Creative Common
अभिनय आकाश । Jun 14 2024 7:50PM

मैक्रों और मोदी ने रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष सहित रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की, वहीं ज़ेलेंस्की ने मोदी को रूस-यूक्रेन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को इटली में जी7 शिखर सम्मेलन स्थल पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने नमस्ते के भाव से एक-दूसरे का अभिवादन किया और कुछ देर के लिए शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। उन्होंने शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात की। इससे पहले आज, पीएम मोदी ने कार्यक्रम से इतर विश्व नेताओं के साथ अलग-अलग द्विपक्षीय बैठकें कीं। पीएम मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन, ब्रिटेन के प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की। मैक्रों और मोदी ने रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष सहित रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की, वहीं ज़ेलेंस्की ने मोदी को रूस-यूक्रेन संघर्ष के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। सुनक के साथ उनकी संक्षिप्त मुलाकात भी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित थी। पीएम मोदी G7 शिखर सम्मेलन के आउटरीच सत्र में भाग लेने के लिए आज इटली के अपुलीया पहुंचे और शुक्रवार को कार्यक्रम के मौके पर कई नेताओं से मिलने की उम्मीद है। रिकॉर्ड तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद यह प्रधान मंत्री की पहली विदेश यात्रा है।

इसे भी पढ़ें: मोदी के दोस्त मैक्रों पर मेलोनी ने क्या लगा दिया आरोप, दोनों के बीच हुई जोरदार बहस

सुनक से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्रिटेन के अपने समकक्ष ऋषि सुनक से मुलाकात की और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के अपने तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौता (एफटीए) वार्ता में हुई प्रगति की समीक्षा की। दोनों नेताओं ने अपुलिया के रिसॉर्ट बोर्गो एग्नाजिया में 50वें जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान गले मिलकर एक-दूसरे का गर्मजोशी से अभिवादन किया। मोदी ने इस मुलाकात के तुरंत बाद ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इटली में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से मिलकर बहुत खुशी हुई। मैंने राजग सरकार के तीसरे कार्यकाल में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।’’ मोदी ने कहा कि प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में संबंधों को और मजबूत करने की काफी संभावनाएं हैं। हमने रक्षा क्षेत्र में संबंधों को और मजबूत करने के बारे में भी बात की।

इसे भी पढ़ें: Narendra Modi के नेतृत्व वाली सरकार में Sarbananda Sonowal ने पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय का कार्यभार संभाला

ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा पर मैक्रों से बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात कर रक्षा, परमाणु और अंतरिक्ष के क्षेत्रों समेत सामरिक साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने प्रमुख वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया। दोनों नेताओं की मुलाकात इटली के दक्षिणी शहर बारी में जी-7 शिखर सम्मेलन से इतर हुई। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा कि रणनीतिक साझेदारी को नए स्तर पर ले जाया जा रहा है! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इटली के अपुलिया में 50वें जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुअल मैक्रों से मुलाकात की।” उन्होंने लिखा, “दोनों नेताओं ने रक्षा, परमाणु, अंतरिक्ष, शिक्षा, जलवायु कार्रवाई, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, महत्वपूर्ण प्रौद्योगिकियों, संपर्क व संस्कृति के क्षेत्रों में साझेदारी को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।  

जेलेंस्की को सुझाया बातचीत और कूटनीति का रास्ता

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात के दौरान कहा कि भारत, रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के लिए अपने साधनों के भीतर हरसंभव प्रयास करना जारी रखेगा। उन्होंने यह भी कहा कि शांति का रास्ता ‘‘बातचीत और कूटनीति’’ से होकर गुजरता है। मोदी ने इटली के अपुलिया क्षेत्र में जी7 शिखर सम्मेलन से इतर जेलेंस्की से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने जेलेंस्की से कहा कि भारत मानव-केंद्रित दृष्टिकोण में विश्वास करता है। दोनों नेताओं ने यूक्रेन संकट एवं स्विट्जरलैंड की मेजबानी में आयोजित किये जा रहे शांति शिखर सम्मेलन के संबंध में विचारों का आदान-प्रदान किया। मोदी ने जेलेंस्की के साथ बैठक को बहुत उपयोगी बताया और कहा कि भारत, यूक्रेन के साथ द्विपक्षीय संबंधों को ‘‘और मजबूत’’ करने के लिए उत्सुक है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़