जगुआर के कल-पुर्जे, IT और फार्मास्यूटिकल्स क्षेत्रों में नई संभावनाएं, 15 दिसंबर से इन तीन देशों के दौरे पर रहेंगे PM मोदी

किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर खासतौर पर जा रहा है। ऐसे में जो स्वागत है वो भी खास होने वाला है और जो मुलाकात है किंग अब्दुल्ला के साथ में वो सबसे ज्यादा खास होने वाली है।
15 दिसंबर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों की यात्रा पर जाने वाले हैं। जॉर्डन ओमान की यात्रा पर प्रधानमंत्री रहने वाले हैं। द्विपक्षीय संबंधों के ऊपर चर्चा की जाएगी। साथ-साथ देशों के साथ में और ज्यादा दोस्ती गहरी करने के ऊपर चर्चा की जाएगी। तो आपको बता देते हैं कि किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर पहले यह जॉर्डन का दौरा होने वाला है जो कि 15 दिसंबर से शुरू हो रहा है। उसके बाद में फिर इथोपिया और ओमान का दौरा करने वाले हैं प्रधानमंत्री। तो तीन देशों का यह दौरा है। 15 दिसंबर से ये दौरा शुरू होने वाला है। किंग अब्दुल्ला के निमंत्रण पर खासतौर पर जा रहा है। ऐसे में जो स्वागत है वो भी खास होने वाला है और जो मुलाकात है किंग अब्दुल्ला के साथ में वो सबसे ज्यादा खास होने वाली है।
इसे भी पढ़ें: Waqf कानून का इफेक्ट! केरल के Munambam में NDA की शानदार जीत के क्या हैं मायने?
कई अहम फैसलों की उम्मीद
पीएम मोदी के तीन देशों के दौरे के दौरान कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। व्यापारिक और आर्थिक रिश्तों को मजबूत करने के साथ-साथ ओमान से लड़ाकू विमान जगुआर के कलपुर्जे (स्पेयर पार्ट्स) मिलने का रास्ता भी साफ हो सकता है। विदेश मंत्रालय में सचिव अरुण कुमार चटर्जी ने बताया कि ओमान इन कलपुर्जों के ट्रांसफर के लिए तैयार है। मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि भारत और ओमान के बीच पुराने, खास और मजबूत रिश्ते हैं। चटर्जी ने बताया कि दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर भी भारत सरकार आशान्वित है। इस समझौते से जुड़े कई दस्तावेजों पर दोनों पक्षों की मंजूरी का इंतजार है और टीमें इस पर लगातार काम कर रही है। इसके अलावा पीएम मोदी ओमान में वहां के बिजनेस लीडर्स को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी अपनी यात्रा के आखिरी चरण में 17-18 दिसंबर को ओमान पहुंचेंगे।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली से होते हैं BJP में फैसले, मुझसे सलाह नहीं ली जाती: कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान, कांग्रेस पर भी कसा तंज
क्या होगा आधिकारिक कार्यक्रम
दौरे का पहला चरण जॉर्डन में होगा, जहां वह 15-16 दिसंबर तक आधिकारिक कार्यक्रमों में शामिल रहेंगे। यह यात्रा जॉर्डन के किंग अब्दुल्ला द्वितीय के न्योते पर हो रही है। यात्रा के पहले दिन पीएम मोदी और किंग अब्दुल्ला द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। 16 दिसंबर को पीएम वहां के बिजनेस लीडर्स से भी मुलाकात करेंगे। यात्रा के दूसरे चरण में पीएम मोदी 16-17 दिसंबर को इथियोपिया में रहेंगे। यहां वह प्रधानमंत्री अबी अहमद अली से मुलाकात करेंगे और भारत इथियोपिया रिश्तों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
अन्य न्यूज़












