पाकिस्तान में जिरगा के आदेश पर नवविवाहित दंपति की हत्या

Police says Newly-wed couple in Pakistan killed on orders of jirga

पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में जिरगा के कथित आदेश पर एक नवविवाहित दंपति की हत्या कर दी गयी। दोनों ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी।

कराची। पाकिस्तान में झूठी शान की खातिर हत्या के एक मामले में जिरगा के कथित आदेश पर एक नवविवाहित दंपति की हत्या कर दी गयी। दोनों ने अपने घरवालों की मर्जी के खिलाफ शादी की थी। पुलिस के हवाले से खबर दी है कि सिंध प्रांत में कोहिस्तान के रहने वाले अब्दुल हादी और हुसैनी बीबी ने घरवालों की अनुमति के बगैर करीब डेढ़ महीने पहले शादी कर ली थी।

उसके बाद दोनों किराए के एक मकान में रहने लगे। दोनों की तीन दिन पहले हत्या कर दी गयी। दोनों के परिवारों ने इस घटना को गोपनीय रखा और इस वजह से यह मामला देर से सामने आया। पुलिस के अनुसार इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिन्होंने जिरगा के आदेश पर दोनों की हत्या की। इस घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने नाराजगी जतायी।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कराची है, कोई कबायली इलाका नहीं है। यहां जिरगा कैसे हो सकता है?’’ शाह ने पुलिस को मामले की व्यापक जांच करने और जल्द से जल्द रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़