पोप ने पुलिस से यातायात नियम तोड़नेवालों के साथ नरमी बरतने की अपील की

Pope urges police to show ''mercy'' in traffic stops

पोप फ्रांसिस ने पुलिस से यातायात नियम तोड़नेवालों के प्रति नरम रूख दिखाने की अपील की है। हालांकि पोप उन लोगों के खिलाफ हैं जो सड़कों का इस्तेमाल फॉर्मुला वन रेस ट्रैक की तरह करते हैं।

वेटिकन सिटी। पोप फ्रांसिस ने पुलिस से यातायात नियम तोड़नेवालों के प्रति नरम रूख दिखाने की अपील की है। हालांकि पोप उन लोगों के खिलाफ हैं जो सड़कों का इस्तेमाल फॉर्मुला वन रेस ट्रैक की तरह करते हैं। इटली की यातायात पुलिस और रेलवे पुलिस के प्रतिनिधियों से भेंट के दौरान कल पोप ने सड़क पर बढ़ रही जटिल स्थितियों पर अपनी बात रखी।

फ्रांसिस ने कहा, 'कई चालकों में जिम्मेदारी के अभाव को हमें जरूर ध्यान में रखना चाहिए। ये लोग अपने ध्यान भटकाव (गाड़ी चलाने के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल या सुरक्षा नियमों को तोड़ने) के परिणामों को प्राय: महसूस नहीं कर पाते हैं।' हालांकि पोप ने कहा कि पुलिस अधिकारियों को नियम तोड़नेवालों के खिलाफ नरमी बरतनी चाहिए क्योंकि नरमी बरतना कमजोर होने का परिचायक नहीं है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़