नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को राहत, पाक कोर्ट ने दी जमानत

relief-for-nawaz-sharif-s-daughter-maryam-nawaz-pak-court-grants-bail
[email protected] । Nov 5 2019 12:11PM

सभी तीनों बहन भाई-हुसैन, हसन और अस्मा लंदन में है। पाकिस्तानी जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ के दोनों बेटों को भगोड़ा घोषित किया हुआ है।

लाहौर। पाकिस्तान की एक अदालत ने पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज को धनशोधन के एक मामले में सोमवार को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति अली बकर नजाफी की अध्यक्षता वाली लाहौर उच्च न्यायालय की दो सदस्यीय एक पीठ ने धनशोधन के चौधरी शुगर मिल मामले में मरियम को जमानत दे दी। अदालत ने मामले में 31 अक्टूबर को फैसला सुरक्षित रख लिया था। मरियम ने ‘‘मानवीय आधार’’ पर मामले में अपनी जमानत याचिका दायर की थी। उन्होंने दलील दी थी कि उनके पिता की हालत ‘‘गंभीर’’ है और वह अपने पिता की देखभाल करना चाहती है।

इसे भी पढ़ें: अफगान अधिकारी: पाकिस्तान की सुरक्षा शिकायतों की जांच करेगा अफगानिस्तान

सभी तीनों बहन भाई-हुसैन, हसन और अस्मा लंदन में है। पाकिस्तानी जवाबदेही अदालत ने भ्रष्टाचार के मामले में शरीफ के दोनों बेटों को भगोड़ा घोषित किया हुआ है। एलएचसी के एक अधिकारी ने बताया कि अदालत ने गुण-दोष के आधार पर मरियम को जमानत दी है न कि मानवीय आधार पर। अधिकारी ने बताया कि अदालत ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद मरियम को जमानत दी।

इसे भी पढ़ें: नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए 1100 भारतीय सिख श्रद्धालु पहुंचे पाकिस्तान

उन्होंने बताया कि अदालत ने यह भी कहा कि वह एक महिला हैं और उनके खिलाफ धनशोधन के आरोप साबित नहीं होने तक उन्हें सलाखों के पीछे नहीं डाला जा सकता है। उन्हें अदालत में अपना पासपोर्ट सौंपने के लिए कहा गया है। मरियम एवनफिल्ड भ्रष्टाचार मामले में भी जमानत पर है । इस मामले में उन्हें सात साल जेल की सजा सुनाई गई है। पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम को चौधरी शुगर मिल के धनशोधन मामले में अगस्त के पहले सप्ताह में गिरफ्तार किया गया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़