रिजॉर्ट शहर पर मिस्र से दागे गए रॉकेट, कोई हताहत नहीं

[email protected] । Feb 9 2017 1:01PM

इजराइली सेना ने कहा है कि मिस्र ने सिनाई प्रायद्वीप से इजराइल के दक्षिणी रिजॉर्ट शहर ऐलात पर कई रॉकेट दागे, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

यरूशलम। इजराइली सेना ने कहा कि मिस्र ने सिनाई प्रायद्वीप से इजराइल के दक्षिणी रिजॉर्ट शहर ऐलात पर कई रॉकेट दागे, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इजराइली सेना की प्रवक्ता ने इजराइल की मिसाइल रोधी अवरोधन प्रणाली का हवाला देते हुए बताया, ‘‘इनमें से कुछ रॉकेट को डोम बैटरियों की मदद से हवा में ही नष्ट कर दिया गया।’’

ऐलात टाउन हाल के एक अधिकारी ने इजराइल के सार्वजनिक रेडियो को बताया कि बुधवार को तीन रॉकेट को उनके मार्ग में ही रोक दिया गया और चौथे रॉकेट में शहर के बाहर विस्फोट हुआ। सिनाई मिस्र के सुरक्षा बलों और इस्लामिक जिहादी समूहों की शाखा तथाकथित ‘सिनाई प्रोविंस’ के बीच जबरदस्त लड़ाई का केंद्र रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़