चीन में मिले आठ हजार साल पुराने ग्राम स्थलों के खंडहर

ruins-of-eight-thousand-years-old-village-sites-found-in-china
[email protected] । Oct 31 2018 6:22PM

चीनी पुरातत्वविदों ने चीन के अंदरूनी मंगोलिया स्वायत्त शासी क्षेत्र में ऐसे ग्रामीण घरों के 16 स्थलों के खंडहर खोजे हैं जो 7,800 साल से ले कर 8,400 साल तक पुराने हैं।

बीजिंग। चीनी पुरातत्वविदों ने चीन के अंदरूनी मंगोलिया स्वायत्त शासी क्षेत्र में ऐसे ग्रामीण घरों के 16 स्थलों के खंडहर खोजे हैं जो 7,800 साल से ले कर 8,400 साल तक पुराने हैं। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने बुधवार को बताया कि ये स्थल सिमागोउ खंडहरों में हैं। ये यूमिन संस्कृति के प्रतीत होते हैं जो पुरापाषाण काल और नवपाषाण काल के बीच की मानी जाती है। इसका सबसे पहले पता 2014 में लगा था। शिन्हुआ ने बताया कि घरों के ये 16 स्थल मुख्य रूप से गोलाकार या गोल किए गए किनारों वाली आयताकार अर्ध आलाएं जैसे हैं। ये घर स्थल विभिन्न आकारों के हैं। गोलाकार स्थलों के व्यास 3–3 मीटर से 4–5 मीटर के हैं, और गोल किए गए किनारों वाले आयताकार स्थलों की लंबाई 4–4 से 5–2 मीटर और चौड़ाई 1–1 से 6–6 मीटर तक है।

पुरातत्त्वविदों ने इस साल यहां के खंडहरों में से पत्थर के पात्र, हड्डियों के औजार और बर्तनों के टुकड़ों सहित 500 से अधिक वस्तुओं का पता लगाया है। कुछ घर स्थलों से पशुओं की हड्डियां और संदूकचे भी मिले हैं। पुरातात्व विभाग की टीम का नेतृत्व कर रहे हू झियानोंग ने कहा कि वहां से मिलीं जानवरों की हड्डियों और पत्थर के औजारों से पता चलता है कि प्राचीन ग्रामीणों के उत्पादन के मुख्य तरीके शिकार करना और भोजन संकलन के थे। हू ने कहा कि इस खोज ने क्षेत्र की यूमिन संस्कृति पर शोध के लिए महत्त्वपूर्ण सामग्री प्रदान की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़