प्रवाल भित्तियों के अध्ययन के लिये मशहूर वैज्ञानिक रूथ गेट्स का निधन

scientist-ruth-gates-dies-for-the-study-of-coral-reefs
[email protected] । Oct 31 2018 10:58AM

जलमग्न प्रवाल शैल चट्टानों (कोरल रीफ) की मशहूर अध्येता वैज्ञानिक रूथ गेट्स का 56 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया है। गत मई महीने में उन्हें ब्रेन कैंसर होने का पता चला था और तब से वह अवकाश पर थीं।

होनोलुलू। जलमग्न प्रवाल शैल चट्टानों (कोरल रीफ) की मशहूर अध्येता वैज्ञानिक रूथ गेट्स का 56 वर्ष की आयु में यहां निधन हो गया है। गत मई महीने में उन्हें ब्रेन कैंसर होने का पता चला था और तब से वह अवकाश पर थीं। हवाई विश्वविद्यालय ने कल बताया कि गेट्स ने गत गुरुवार को संसार को अलविदा कह दिया। वह इंटरनेशनल सोसायटी फॉर रीफ स्टडीज की अध्यक्ष भी थीं। उन्हें प्रवाल शैलों के विकास की गति बढ़ाने एवं अधिक लचीली चट्टानों के निर्माण के लिए संसार भर में जाना जाता है।

उनकी परियोजना का लोकप्रिय नाम ‘सुपर कोरल’ था। उनका लक्ष्य ऐसी चट्टानों का निर्माण था जो जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को सहन कर सकें। गौरतलब है कि मौसम में आ रहे बदलावों के असर से सागरों का पानी गर्म हो रहा है जिसका बुरा असर इन जलमग्न प्रवाल पारितंत्र पर भी पड़ रहा है। गेट्स ने अपना सारा जीवन इन्हीं बदलावों का सामना करने के उपायों की खोज में लगा दिया था। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़