पाकिस्तान में चेहल्लुम के लिए सुरक्षा बढ़ी, मोबाइल, इंटरनेट सेवाएं निलंबित

security-in-chehallum-increased-in-pakistan
[email protected] । Oct 30 2018 2:44PM

पाकिस्तान में चेहल्लुम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को मुख्य शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और मोबाइल तथा इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चेहल्लुम के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए मंगलवार को मुख्य शहरों में सुरक्षा बढ़ा दी गई और मोबाइल तथा इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। अधिकारियों ने बताया कि शिया मुस्लिम देश के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकालेंगे और सरकार ने उन मार्गों तथा स्थानों पर हजारों जवानों को तैनात किया है जहां शाम तक मार्च खत्म होगा।

आधुनिक इराक के कर्बला में 680 ई. में पैगंबर के पोते इमाम हुसैन की शहादत की तिथि के 40वें दिन चेहल्लुम मनाया जाता है।अधिकारियों ने बताया कि चेहल्लुम के मौके पर किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए सुरक्षा मजबूत कर दी गई है। चरमपंथी सुन्नी समूह ऐसे जुलूसों पर हमले करते रहे हैं। अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालयों को सभी चारों प्रांतों के गृह विभागों से मोबाइल फोन तथा इंटरनेट सेवाएं निलंबित करने के लिए अर्जियां मिली थीं।

स्थानीय टीवी की खबरों के अनुसार, लाहौर, कराची, पेशावर, क्वेटा, रावलपिंडी, मुजफ्फराबाद, मुल्तान जैसे बड़े शहरों में संचार सेवाएं पूरी तरह या आंशिक रूप से निलंबित हैं। सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादी अपनी गतिविधियों की योजना बनाने और उन्हें अंजाम देने के लिए आधुनिक संचार सेवाओं का इस्तेमाल करते हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़