ट्रंप के खिलाफ महाभियोग प्रक्रिया में नया गवाह आ जाने से फैली सनसनी

sensation-spread-due-to-new-witness-coming-in-the-impeachment-process-against-trump
[email protected] । Oct 30 2019 10:55AM

इस सनसनीखेज गवाही में, विडमैन ने कहा है कि उन्होंने ट्रप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर 25 जुलाई के फोन कॉल के दौरान दबाव बनाते हुए खुद सुना था।

वाशिंगटन। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ महाभियोग जांच में एक नए गवाह के आ जाने से मंगलवार को व्हाइट हाउस में सनसनी फैल गई। इस गवाह ने कहा है कि उसने अधिकारियों को ट्रंप की राजनीतिक मदद करने के लिए यूक्रेन पर दवाब बनाते खुद देखा था। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद यूक्रेन विशेषज्ञ लेफ्टिनेंट कर्नल एलेक्जेंडर विडमैन सदन की जांच समिति को बताएंगे कि उन्होंने ट्रंप की राजनीतिक मदद की दृष्टि से तैयार जांच को शुरू करने के लिए कीव को राजी करने के व्हाइट हाउस के अनुचित प्रयासों पर दो बार चिंता जाहिर की थी।

इसे भी पढ़ें: चीन के साथ व्यापार समझौते के पहले चरण पर समय से पहले हस्ताक्षर: ट्रंप

इस सनसनीखेज गवाही में, विडमैन ने कहा है कि उन्होंने ट्रप को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की पर 25 जुलाई के फोन कॉल के दौरान दबाव बनाते हुए खुद सुना था। सोमवार देर रात को जारी उनकी गवाही में कुछ बेहद मजबूत साक्ष्य दिए गए हैं जो ट्रंप पर लगे उन आरोपों का समर्थन करते हैं कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग किया और अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव में फिर से जीतने के लिए कीव की मदद हासिल करने के लिए चुनावी कानून तोड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़