Pakistan Government Big Decision On Munir: मुनीर पर शहबाज का बड़ा फैसला, प्रमोट कर बनाया फील्ड मार्शल

भारत के साथ सैन्य तनातनी के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को देश में सर्वोच्च सैन्य रैंक फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है।
पाकिस्तान ही वो देश हैं जहांऑपरेश सिंदूर में करारी हाल मिलने के बावजूद सेना के चीफ को ईनाम दिया जा सकता है। आसिम मुनीर को प्रमोट किया गया है। आसिम मुनीर किसी भी सूरत-ए-हाल में अपने कार्यकाल को भी बढ़ाना चाहता है। आसिम मुनीर लगातार अपने होल्ड को बरकरार रखना चाहता है। अब शहबाज शरीफ ने आसिम मुनीर को प्रमोट करने का फैसला किया है। वो आसिम मुनीर जिसकी जिहादी मानसिकता और नफरती बोल सभी ने सुने। वो मुनीर जो पाकिस्तान को जंग के हाल तक तो लेकर गया, लेकिन जिता नहीं पाया और मौका पड़ने पर खुद जान बचाकर बंकर में छिप गया। उस आसिम मुनीर को शहबाज शरीफ ने प्रमोट कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: मुनीर की आंखों के सामने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर, पाकिस्तानियों को भारतीयों ने कुछ तरह दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत के साथ सैन्य तनातनी के कुछ दिनों बाद, पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को देश में सर्वोच्च सैन्य रैंक फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया है। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, देश के केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को मुनीर को फील्ड मार्शल के रूप में पदोन्नत करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। यह पाकिस्तान के वास्तविक शासक को अधिक शक्ति सौंपे जाने के कुछ ही दिनों बाद आया है, जब देश के सर्वोच्च न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया, जिसमें सैन्य अदालतों में नागरिकों के मुकदमों का समर्थन किया गया। इससे असीम मुनीर के नेतृत्व वाली सैन्य प्रतिष्ठान को खुली छूट मिलने की उम्मीद थी, जिसने पहले ही पाकिस्तान में लोकतंत्र को दबा दिया है।
इसे भी पढ़ें: Pakistan पर इसलिए मेहरबान है अमेरिका? ट्रंप और असीम मुनीर की सीक्रेट डील, जांच के घेरे में आया ये सौदा
पाकिस्तान में दरअसल, लीडरशिप कुछ नहीं करती है। सेना के हाथ में ही पूरा कंट्रोल होता है। सेना ही पूरा देश चलाती है। आसिम मुनीर भी वही चेहरा है जो पाकिस्तान की सरकार को कंट्रोल करता है। ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवाद का खात्मा किया। पाकिस्तान में घुसकर उसके 11 एयरबेस तबाह कर दिया और उसे सीजफायर सीजफायर की गुहार लगाने पर मजबूर किया गया। अमेरिका से गुहार लगाना पड़ा। वो आसिम मुनीर पाकिस्तान का फील्ड मार्शल होगा।
Latest World News in Hindi at Prabhasaksh
अन्य न्यूज़












