शरीफ की बेटी के लंदन में छह महीने तक थे चार फ्लैट

[email protected] । Feb 17 2017 11:09AM

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम के लंदन के पॉश इलाके मेफेयर में 2006 में छह महीने तक चार फ्लैट थे। मीडिया में आयी एक खबर में यह जानकारी दी गयी।

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम के लंदन के पॉश इलाके मेफेयर में 2006 में छह महीने तक चार फ्लैट थे। मीडिया में आयी एक खबर के अनुसार शरीफ परिवार के वकील ने चर्चित पनामा गेट मामले में सुनवाई के दौरान देश के सर्वोच्च न्यायालय में यह कहा। सर्वोच्च न्यायालय की पांच सदस्यीय एक पीठ प्रधानमंत्री के परिवार के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है।

शरीफ के वकील सलमान अकरम रजा ने पीठ से कहा कि मरियम के 2006 में फरवरी से जुलाई के बीच लंदन के पार्क लेन इलाके में वैध रूप से फ्लैट थे क्योंकि वह ट्रस्टी के तौर पर स्वामित्व में अंशधारक थीं। वकील ने दावा किया कि जुलाई में मिनर्वा सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के नाम पर शेयर पंजीकृत किए गए। शरीफ परिवार ने पूर्व में इस कंपनी को शरीफ के बेटे हुसैन नवाज के स्वामित्व वाली विदेश में खोली गयी कंपनी ‘नीलसन एवं नेस्कॉल’ की ‘सेवा प्रदाता’ बताया था।

द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के अनुसार इसके बाद न्यायमूर्ति अजमत सईद शेख ने दस्तावेजी सबूत की मांग की जो मिनर्वा सर्विसेज के अधिकृत प्रतिनिधियों को दर्शा सके। जवाब में वकील ने कहा कि मिनर्वा एक ट्रस्टी सेवा कंपनी द्वारा अधिकृत थी जिसके मालिक अब प्रधानमंत्री के बेटे हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़