सिंगापुर: एनयूएस के प्रोफेसर की सड़क दुर्घटना में मौत के मामले में भारतीय को सजा

 road accident
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

अदालत के दस्तावेजों से यह भी सामने आया कि घातक दुर्घटना के बाद भी नटराजन ने फिर से वही गलती की। उसका ड्राइविंग लाइसेंस पहले ही रद्द हो चुका था, इसके बावजूद उसे 2024 में दो बार वाहन चालते हुए पकड़ा गया।

सिंगापुर में 2023 में एक सड़क दुर्घटना में ‘नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ सिंगापुर’ (एनयूएस) के वरिष्ठ प्रोफेसर की मौत के मामले में देश की एक अदालत ने शुक्रवार को एक भारतीय नागरिक को दो साल एक महीने जेल और 2,000 सिंगापुर डॉलर के जुर्माने की सजा सुनाई।

यह मामला सात जुलाई 2023 का है जब मोबाइल फोन देखते हुए लॉरी चला रहे नटराजन मोहनराज (28) ने एनयूएस के प्रोफेसर टैन यॉक लिन की कार को टक्कर मार दी थी। घायल प्रोफेसर को अस्पताल ले जाया गया लेकिन गंभीर चोटों के कारण उनकी मौत हो गई।

‘द स्ट्रेट्स टाइम्स’ की खबर के अनुसार, नटराजन पूर्व में भी लापरवाही से वाहन चलाने के मामलों में शामिल रहा है। यातायात पुलिस ने जून 2023 में उसे नोटिस जारी किया था कि वह 25 जुलाई से पहले अपना ड्राइविंग लाइसेंस जमा कर दे लेकिन हादसा इस तारीख से दो सप्ताह पहले ही हो गया।

खबर में बताया गया कि नटराजन ने लापरवाही से वाहन चलाने सहित कई आरोपों को स्वीकार किया है। अदालत ने उसे सिंगापुर में जीवन भर के लिए किसी भी प्रकार का वाहन चलाने से प्रतिबंधित कर दिया है।

अदालत के दस्तावेजों से यह भी सामने आया कि घातक दुर्घटना के बाद भी नटराजन ने फिर से वही गलती की। उसका ड्राइविंग लाइसेंस पहले ही रद्द हो चुका था, इसके बावजूद उसे 2024 में दो बार वाहन चालते हुए पकड़ा गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़