दमिश्क के नजदीक गोलाबारी में छह बच्चों सहित 19 लोगों की मौत

Six children among 19 killed in shelling near Damascus

सीरियाई प्रशासन ने दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौटा में गोलाबारी की जिसमें छह बच्चों सहित कम से कम 19 नागरिक मारे गए।

दौमा। सीरियाई प्रशासन ने दमिश्क के नजदीक विद्रोहियों के कब्जे वाले पूर्वी घौटा में गोलाबारी की जिसमें छह बच्चों सहित कम से कम 19 नागरिक मारे गए। एक पर्यवेक्षक ने बताया कि सीरिया की राजधानी के पूर्व में स्थित बाहरी इलाके में विद्रोहियों और सैनिकों के बीच बढ़ते संघर्ष के बीच ये नई घटना सामने आई है। कल विद्रोहियों की गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गयी।

सीरियन ऑर्ब्जेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के मुताबिक, मंगलवार से अब तक 52 नागरिकों की मौत हुयी है जिसमें से अधिकांश पूर्वी घौटा के हैं। इस स्थान पर मानवीय परिस्थितयों की हालत दयनीय है। निगरानी केन्द्र के प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि सीरियाई प्रशासन द्वारा की गयी गोलाबारी कल दौमा में किये गये हवाई हमले में पांच बच्चे और तीन आपातकालीन कार्यकर्ताओं सहित 13 लोग मारे गये हैं। पर्यवेक्षक ने बताया कि पूर्वी घौटा में प्रशासन द्वारा कहीं अन्यत्र किये गये हमले में छह अन्य लोग मारे गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़