South Afric: सिरिल रामाफोसा दूसरी बार राष्ट्रपति बनने की ओर अग्रसर

Cyril Ramaphosa
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी ने कहा कि वह राष्ट्रपति पद के लिए सिरिल रामफोसा का समर्थन करेगी, जिससे उनका दूसरी बार इस पद पर आसीन होना तय माना जा रहा है। डीए के नेता जॉन स्टीनह्यूसेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने औपचारिक रूप से रामफोसा की पार्टी के साथ गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं।

केपटाउन । दक्षिण अफ्रीका की दूसरी सबसे बड़ी पार्टी ने कहा है कि वह राष्ट्रपति पद के लिए सिरिल रामफोसा का समर्थन करेगी, जिससे उनका लगातार दूसरी बार इस पद पर आसीन होना लगभग तय माना जा रहा है। डेमोक्रेटिक अलायंस (डीए) के नेता जॉन स्टीनह्यूसेन ने कहा कि उनकी पार्टी ने अब औपचारिक रूप से रामफोसा की अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस (एएनसी) के साथ गठबंधन समझौते पर हस्ताक्षर कर दिए हैं, और समझौते का एक हिस्सा यह है कि रामफोसा राष्ट्रपति होंगे। सांसदों को शुक्रवार को राष्ट्रपति का चुनाव करना है और एएनसी व डीए दोनों दलों के मिल जाने पर संसद में बहुमत हासिल हो जाता है। 

दोनों दल चाहते हैं कि रामफोसा दूसरी बार राष्ट्रपति बनें। यदि रामफोसा एकमात्र नामित उम्मीदवार हुए, तो उन्हें मतदान के बिना सर्वसम्मति से राष्ट्रपति चुन लिया जाएगा। स्टीनह्यूसेन ने कहा कि दोनों दल मिलकर सरकार बनाने की तैयारी कर रहे हैं और गठबंधन समझौता हो चुका है। रामाफोसा (71) को लंबे समय से बहुमत प्राप्त था लेकिन पिछले महीने हुए चुनाव में उन्होंने बहुमत खो दिया। उसके बाद रामाफोसा की अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस पार्टी कमजोर हो गई है। अगर उन्हें राष्ट्रपति पद पर फिर से आसीन होना है तो उन्हें अन्य दलों के समर्थन की आवश्यकता होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़