पाक में एसएसपी और परिवार को निशाना बना कर भूना

SSP killed with his family in targeted attack in Pak

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में, आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके परिवार को निशाना बनाकर हमला किया और गोलियों से भून दिया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी।

कराची। पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में, आतंकवादियों ने एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और उनके परिवार को निशाना बनाकर हमला किया और गोलियों से भून दिया। अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अशांत प्रांत में सुरक्षा बलों को निशाना बना कर किया गया यह ताजा हमला है। मोटरसाइकिल सवार आतंकवादियों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) मुहम्मद इलियास और उनके परिवार को निशाना बना कर हमला किया।

इलियास अपनी पत्नी, बेटे और पांच साल की पोती के साथ बाजार जा रहे थे। बाजार जाते समय उनके वाहन पर आतंकवादियों ने हमला किया। यह हमला क्वेटा के नवा किली इलाके में हुआ। एक सरकारी अधिकारी ने बताया,‘‘एसएसपी, उनकी पत्नी , बेटा और पांच साल की पोती हमले में मारे गए जबकि उनकी बहू और एक नन्हा शिशु घायल हो गए।’’ एक सप्ताह भर में क्वेटा में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पर आतंकी हमले का यह दूसरा मामला है।

नौ नवंबर को क्वेटा में एक संदिग्ध आत्मघाती हमलावर ने अतिरिक्त पुलिस महानरीक्षक (दूरसंचार) हामिद शकील तथा तीन अन्य पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया था। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसएसपी इलियास अपने पूरे परिवार के साथ बाजार जा रहे थे। उसी समय बंदूकधारी हमलावरों ने उनके वाहन को चारों ओर से घेर लिया और दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

उन्होंने बताया,‘‘ उनकी पत्नी, बेटा और पोती घटनास्थल पर ही मारे गए जबकि बहू और एक शिशु गंभीर रूप से घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़