सीरिया सरकार ने संयुक्त राष्ट्र शांति वार्ता में शामिल होने की नहीं की पुष्टि

Syrian government holds off on attending UN peace talks

जिनेवा में इस सप्ताह शुरू होने वाली सीरिया शांति वार्ता को उस समय झटका लगा जब देश के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने वार्ता में भाग लेने की पुष्टि नहीं की।

संयुक्त राष्ट्र। जिनेवा में इस सप्ताह शुरू होने वाली सीरिया शांति वार्ता को उस समय झटका लगा जब देश के राष्ट्रपति बशर अल असद की सरकार ने वार्ता में भाग लेने की पुष्टि नहीं की। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र को बताया की कोई प्रतिनिधिमंडल नहीं पहुंचेगा। इस बीच, तुर्की के प्रधानमंत्री ने कहा कि रूस, तुर्की और ईरान के नेतृत्व में सीरिया में शांति के लिए शुरू की गयी ‘‘अस्ताना प्रक्रिया’’ की संयुक्त राष्ट्र की जिनेवा वार्ता के साथ कोई प्रतिस्पर्धा नहीं है और वह समानांतर काम कर रही है।

संयुक्त राष्ट्र के नेतृत्व में शुरू होने वाली वार्ता को छह साल से चल रहे विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम के तौर पर देखा जा रहा था। संयुक्त राष्ट्र के दूत स्टाफन डी मिस्तूरा ने सुरक्षा परिषद को बताया कि उनके सहायक के साथ सप्ताहांत में होने वाली वार्ता के दौरान ‘‘सरकार ने जिनेवा में अपने भाग लेने की अभी तक पुष्टि नहीं ली है लेकिन उसने संकेत दिया कि हमें जल्द ही उनसे इस संबंध में जानकारी मिलेगी।’’

उन्होंने जिनेवा से वीडियो कांफ्रेंस के जरिए कहा, ‘‘हमें यह संदेश मिला कि सरकार (का कोई प्रतिनिधि) जिनेवा नहीं आएगी।’’ उल्लेखनीय है कि असद ने पिछले सप्ताह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ बैठक के बाद कहा था कि वह वार्ता के लिए तैयार हैं। दूत ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति पुतिन के साथ सोची में मुलाकात के दौरान खासकर राष्ट्रपति असद द्वारा जताई गई प्रतिबद्धता के मद्देनजर हम जानते हैं और उम्मीद करते हैं कि सरकार जल्द ही यहां पहुंचेगी।

तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दिरिम ने लंदन स्थित ‘इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज’’ में कहा, ‘‘यह प्रक्रिया जिनेवा प्रक्रिया से प्रतिस्पर्धा नहीं कर रही।’’उन्होंने कहा, ‘‘अस्ताना शांति वार्ता, त्रिपक्षीय बैठकें जिनेवा का विकल्प नहीं है। हम जिनेवा में समाधान के लिए बुनियाद तैयार करने की कोशिश कर रहे हैं।’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़