सीरियाई विपक्ष ने जिनीवा वार्ता में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भेजने पर सहमति जताई

Syrian opposition agrees to send united delegation to Geneva talks

सीरिया के विभाजित विपक्ष ने सुबह उस समझौते पर पहुंचने की घोषणा की जिसके तहत वह संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में अगले हफ्ते होने वाली शांति वार्ता में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर राजी हो गया है।

रियाद। सीरिया के विभाजित विपक्ष ने सुबह उस समझौते पर पहुंचने की घोषणा की जिसके तहत वह संयुक्त राष्ट्र के तत्वावधान में अगले हफ्ते होने वाली शांति वार्ता में संयुक्त प्रतिनिधिमंडल को भेजने पर राजी हो गया है। रियाद में सऊदी द्वारा प्रायोजित बैठक के दूसरे दिन यह घोषणा की गई। उस बैठक में विपक्ष के करीब 140 सदस्य मौजूद थे।

वह यहां सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद के शासन के साथ 28 नवंबर को जिनीवा में होने वाली सीधी बातचीत से पहले एक राय बनाने के लिए आए थे। संयुक्त राष्ट्र ने कई दौर की बातचीत आयोजित करवाई थी लेकिन यह सीरिया में छह वर्ष से जारी युद्ध को समाप्त करने में सफल नहीं रही। इस युद्ध में वर्ष 2011 से 3,30,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।

सीरियाई विपक्ष हाई निगोसिएशन कमेटी के सदस्य बास्मा कोदमानी ने रियाद में संवाददाताओं को बताया, ‘‘जिनीवा में सीधे बातचीत में शामिल होने के लिए एक संयुक्त प्रतिनिधिमंडल भेजने के लिए विपक्ष के दो अन्य गुटों के साथ हमारी सहमति बनी है। ’’उन्होंने बताया कि 50 लोगों के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल में कौन लोग शामिल होंगे और प्रत्येक समूह से कितने प्रतिनिधि होंगे, इस पर अंतिम फैसले के लिए शुक्रवार को आगे की बैठक की जाएगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़