इज़राइल-फिलस्तीन संघर्ष समाप्ति का एक मात्र रास्ता है द्विराष्ट्र समाधान: गुतारेस

the-only-way-to-end-the-israel-palestine-conflict-is-the-bilateral-solution
[email protected] । Jan 15 2019 12:59PM

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि गुतारेस ने द्विराष्ट्र समाधान पर जोर दिया और जी77 समूह की अध्यक्षता के लिए फिलस्तीन को चुने जाने पर गुतारेस को बधाई दी।

संयुक्त राष्ट्र। संयुक्त राष्ट्र ने बताया कि महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने फिलस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की और इस बात पर फिर से जोर दिया कि इज़राइल-फिलस्तीन संघर्ष में शांति का एकमात्र मार्ग द्विराष्ट्र समाधान है।

इसे भी पढ़ें- चीन, रूस, जापान और भारत के साथ संबंध रखना अच्छा है: डोनाल्ड ट्रंप

संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने बताया कि गुतारेस ने द्विराष्ट्र समाधान पर जोर दिया और जी77 समूह की अध्यक्षता के लिए फिलस्तीन को चुने जाने पर गुतारेस को बधाई दी।

इसे भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी का तुर्की ने दिया मुंहतोड़ जवाब

फिलस्तीनी राजदूत रियाद मंसूर ने बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह एक अच्छी बैठक थी।’’

क्या है फसाद

गाजा पट्टी में इस्राइल के ताजा हमले अब तक सैकड़ों का खून बहा चुके हैं। जवाब में हमास ने भी कहर बरपाया जिसमें इस्राइलियों ने जान गंवाई। इस्राइल और फलस्तीन के बीच विवाद 20वीं सदी में शुरू हुआ। यह विवाद काफी बड़ा है और कई मुद्दों को अपने भीतर समेटे हुए है। यीशुव (फलस्तीन में रहने वाले यहूदी) और ऑटोमन और ब्रिटिश शासन के तहत फलस्तीन में रहने वाली अरब आबादी के बीच हुए विवाद को मौजूदा टकराव का हिस्सा माना जाता है। इस्राइल और फलस्तीन के टकराव में ये मुद्दे शामिल हैं - एक-दूसरे के अस्तित्व को मान्यता, सीमा, सुरक्षा, जल अधिकार, येरूशलम पर नियंत्रण, इस्राइली बस्तियां, फलस्तीन का आजादी आंदोलन और शरणार्थियों की समस्या का हल। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़