कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से वास्तविक खतरा: अमेरिका

[email protected] । Feb 9 2017 1:06PM

अमेरिका ने कहा है कि देश को इस्लामी आतंकवाद से वास्तविक खतरा है और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका और इसके नागरिकों की सुरक्षा के लिये हर जरूरी कदम उठायेंगे।

वाशिंगटन। अमेरिका ने कहा है कि देश को इस्लामी आतंकवाद से वास्तविक खतरा है और देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प अमेरिका और इसके नागरिकों की सुरक्षा के लिये हर जरूरी कदम उठायेंगे। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने बुधवार को अपने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम आईएसआईएस और कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद के वास्तविक खतरे का सामना कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति देश और इसके नागरिकों की सुरक्षा के लिये हर जरूरी कदम उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति के ऐसा कदम उठाने का कारण यह है कि ‘‘हमें निश्चित रूप से सतर्क बने रहना चाहिए। हम अपनी सुरक्षा से लापरवाही नहीं कर सकते। हमें औसत से आगे रहना होगा।’’

एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘आज हम आसन्न खतरे का सामना नहीं कर सकते। हम यह भी नहीं जानते कि अगला खतरा कब आयेगा। यह अगले हफ्ते होगा? अगले महीने होगा? अगले साल होगा? लेकिन राष्ट्रपति चाहते हैं कि हम औसत से आगे बढ़ें और हमें क्या करना चाहिए, इस बारे में हम सिर्फ बात नहीं कर रहे हैं बल्कि ऐसा नहीं हो, यह सुनिश्चित करने के लिये हर जरूरी कदम उठा रहे हैं।’’

स्पाइसर ने बताया कि टम्पा में सेंटकॉम मुख्यालय की हालिया यात्रा के दौरान ट्रम्प को इस खतरे के सभी पहलुओं की पूर्ण जानकारी दी गयी कि अमेरिका दुनियाभर से इस तरह के खतरों और ऐसे इरादों का सामना कर रहा है। बहरहाल, मिस्र के मुस्लिम ब्रदरहुड को आतंकवादी संगठन के तौर पर नामित करने के ट्रम्प प्रशासन के कदम की रिपोर्ट को लेकर पूछे गये सवाल से प्रेस सचिव बचते दिखे।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़