बगोटा में कार बम विस्फोट के विरोध में हजारों लोगों ने निकाला मार्च

thousands-of-people-marched-in-protest-against-car-bomb-explosion-in-bogota
[email protected] । Jan 21 2019 12:46PM

प्रदर्शन में शामिल हुए 19 वर्षीय एक छात्र यीसन टोरेज ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ हम पुलिस या सामाजिक नेताओं के खिलाफ होने वाली हर प्रकार की हिंसा नकारने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

बगोटा। कोलंबिया में लोगों ने घातक कार बम विस्फोट के विरोध में सोमवार को मार्च निकाला। इस विस्फोट में पुलिस अकादमी के 20 कैडेट और कथित हमलावर की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए ईएलएन विद्रोहियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। देश के कई शहरों में प्रदर्शन किया गया, जहां लोग सफेद कोलंबियाई झंडे लहराते और ‘‘कायर हत्यारे’’ और ‘‘जीवन पवित्र है’’ जैसे नारे लगाते दिखे।

इसे भी पढ़ें- दूसरे अमेरिका-उत्तर कोरिया शिखर सम्मेलन के लिए स्थान चुन लिया गया: ट्रंप

प्रदर्शन में शामिल हुए 19 वर्षीय एक छात्र यीसन टोरेज ने ‘एएफपी’ से कहा, ‘‘ हम पुलिस या सामाजिक नेताओं के खिलाफ होने वाली हर प्रकार की हिंसा नकारने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं।’’

इसे भी पढ़ें- मेक्सिको में ईंधन पाइपलाइन में आग लगने से 73 लोगों की मौत

प्रदर्शनों के दौरान कई लोगों ने पुलिस अधिकारियों को गले लगाकर उनकी सेवाओं के लिए आभार भी व्यक्त किया। सरकार और विपक्ष के भी कुछ नेता प्रदर्शन में शामिल हुए और कोलंबिया की राजधानी की ओर मार्च किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़