चीन में गोलीबारी में तीन व्यक्तियों की मौत, छह जख्मी

Three killed, six injured in China firing

चीन में गोलीबारी में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि वे कई संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है।

बीजिंग। चीन में गोलीबारी में तीन व्यक्तियों की मौत हो गई और छह अन्य जख्मी हो गए। पुलिस ने बताया कि वे कई संदिग्धों की तलाश में जुटी हुई है। चीन में गोलीबारी की घटनाएं सामान्य तौर पर नहीं होती हैं। दक्षिणी गुआंगदोंग प्रांत के चाओझो शहर में एक झगड़े में गोलीबारी में लोगों के हताहत होने की रिपोर्टे मिलने के बाद अधिकारियों को तैनात कर दिया गया है।

पुलिस ने बीबो सोशल मीडिया अकांउट पर कहा कि शुरूआती जांच के मुताबिक, दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ा। घटना में छह और लोग जख्मी भी हुए हैं। बयान में कहा गया है कि पुलिस ने संदिग्धों की पहचान कर ली है और उनकी तलाश में जुटी है। चीन में गोलीबारी की घटनाएं होना सामान्य नहीं है क्योंकि सरकार हथियार रखने पर कड़ी पाबंदी लगाती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़