प्रतिबंधों का उत्तर कोरिया पर पड़ रहा है असरः रेक्स टिलरसन

Tillerson says Restrictions on North Korea are Affecting

अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंधों का असर किम जोंग उन के शासन पर पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद वाशिंगटन लंबे समय से चले आ रहे इस संकट से निपटने के लिए कूटनीतिक समाधान की उम्मीद कर रहा है।

वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन का कहना है कि उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम पर लगे प्रतिबंधों का असर किम जोंग उन के शासन पर पड़ रहा है, लेकिन इसके बावजूद वाशिंगटन लंबे समय से चले आ रहे इस संकट से निपटने के लिए कूटनीतिक समाधान की उम्मीद कर रहा है।

गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा उत्तर कोरिया को आतंकवाद को समर्थन देने वाले राष्ट्रों की सूची में फिर से शामिल करने की घोषणा किये जाने के बाद टिलरसन का यह बयान आया है। व्हाइट हाउस संवाददाता सम्मेलन में टिलरसन ने कहा, ‘‘हमें अब भी कूटनीति समाधान की उम्मीद है। यह सब उनपर दबाव बनाने का तरीका है।’’ उल्लेखनीय है कि इन उपायों का प्योंगयांग पर ‘‘महत्वपूर्ण प्रभाव’’ पड़ता दिख रहा है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़