भ्रष्टाचार निरोधी पुलिस को इंडोनेशिया के शीर्ष अधिकारी की तलाश

Top Indonesia official escapes arrest by anti-graft police

इंडोनेशिया की भ्रष्टाचार निरोधी पुलिस ने कहा है कि यदि संसद के स्पीकर सेत्या नोवांतो खुद आत्मसमर्पण नहीं करते को वह उन्हें भगोड़ा घोषित कर देंगे। उनपर 17 करोड़ डॉलर की सरकारी निधि की चोरी में शामिल होने का आरोप है।

जकार्ता। इंडोनेशिया की भ्रष्टाचार निरोधी पुलिस ने कहा है कि यदि संसद के स्पीकर सेत्या नोवांतो खुद आत्मसमर्पण नहीं करते को वह उन्हें भगोड़ा घोषित कर देंगे। उनपर 17 करोड़ डॉलर की सरकारी निधि की चोरी में शामिल होने का आरोप है। स्थानीय टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक भ्रष्टाचार निवारण आयोग के अधिकारी और अर्धसैनिक पुलिस बल बुधवार देर रात नोवांतो के घर उन्हें गिरफ्तार करने गए लेकिन उन्हें इसमें सफलता नहीं मिली।

आयोग के प्रवक्ता फेब्री दियानश्याह ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयोग की कानून प्रवर्तन टीम अभी भी नोवांतो की तलाश कर रही है। दियानशाह ने एसोसिएडेट प्रेस को लिखे एक संदेश में कहा, “हम उनसे आत्मसमर्पण करने की अपील करते हैं। उनके सहयोग न करने पर हम उन्हें भगोड़ा घोषित करने पर विचार करेंगे।” नोवांतो ने आरोपों से इंकार किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़